रातोंरात सड़क निकालने का प्रयास

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर — सदर उपमंडल के तहत पंजैल खुर्द में गत दिनों कुछ शरारती तत्त्व लोगों ने चुनाव आचार संहिता की आड़ में चोरी छिपे वन विभाग के जंगल से रातों रात सड़क निकालने का प्रयास हुआ है। टै्रक्टर व जेसीबी मशीन की मदद से लगभग 177 मीटर सड़क भी तैयार कर दी गई है। लेकिन विभाग को भनक लगते ही फील्ड कर्मचारियों व अधिकारियों तुरंत मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को मौके पर से कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि विभाग ने सड़क का काम बंद करवाया दिया है। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि जंगल से रातों-रात सड़क निकालने में किन-किन लोगों का हाथ है। और उनके पीछे कौन हैं। विभाग  ने बहरहाल पुलिस में मामला दर्ज करवाया दिया है। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पुलिस व वन विभाग इस बात का पता करने में जुटा है कि इस मामले में आखिर किसका हाथ हो सकता है। उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिश कुमार का कहना है कि विभाग इस मामले पर गंभीर है। तथा किसी को बक्शा नहीं जाएगा। विभाग ने इस मामले पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया दिया है। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 447 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App