रामपुर में सजा लवी मेला

By: Nov 12th, 2017 12:15 am

अंतरराष्ट्रीय उत्सव का राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया शुभारंभ

रामपुर बुशहर— अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। सैकड़ों वर्ष पुराने लवी मेले का शुभारंभ मुख्यातिथि राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। उपायुक्त एवं लवी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रोहन चंद ठाकुर ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह, टोपी और शाल भेंटकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि यह मेला भारत और तिब्बत के मध्य सदियों से प्रचलित एक महत्त्वपूर्ण व्यापार मेला है और अपनी तरह का एक गौरवशाली, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, इतिहास और प्रदेश की विरासत का एक अनूठा उदाहरण है। उसी परंपरा को बनाए रखने के लिए मौजूदा दौर में भी मेला कमेटी द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। राज्यपाल ने मेले के शुभारंभ के बाद किन्नौरी मार्केट और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App