राष्ट्रपति ने नवाजे मास्टर आकाश

By: Nov 15th, 2017 12:04 am

16 की उम्र में छह घंटे पहले ही हार्ट अटैक का पता लगाने वाला उपकरण बनाया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को पीड़ारहित दिल के दौरे का छह घंटे पहले पता लगाने वाला उपकरण बनाने वाले किशोर छात्र मास्टर आकाश मनोज को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का स्वर्ण पदक प्रदान किया। तमिलनाडु के 16 वर्षीय मनोज ने सरकार की ओर से दिये गए एक लाख रुपए के अनुदान से यह उपकरण तैयार किया है।  इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी मास्टर आकाश को सम्मानित किया था। श्री कोविंद ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले बालदिवस समारोह में 15 अन्य छात्रों को रजत पदक प्रदान किए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार मौजूद थे। राष्ट्रपति ने मास्टर आकाश को पुरस्कार स्वरूप 20 हजार रुपए नकद और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जबकि रजत पदक पाने वाले विजेताओं को दस -दस हजार रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन सभी विजेताओं को इसके अलावा तीन हजार रुपए के पुस्तक वाउचर भी दिए गए। श्री कोविंद ने बिहार के अनंत कुमार तथा कर्नाटक महेश जाधव एवं ओडिशा के अच्युत सामंता को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से नवाजा और तीनों को एक-एक लाख रुपए दिए। इसके अलावा अक्षय पात्र फाउंडेशन समेत पांच संस्थानों को भी सम्मान स्वरूप तीन लाख रुपए दिए गए। राष्ट्रपति ने विकलांग बच्चों के कल्याण के लिए काम करने वालों को एक-एक लाख रुपए दिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App