राहुल बेस्ट ब्वाय-दिव्य नेगी-दिव्या बेस्ट गर्ल

By: Nov 16th, 2017 12:05 am

भावानगर —  जिला किन्नौर के हिम मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पौंडा ने दसवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में धर्मवीर ठाकुर व राहुल नेगी को बेस्ट ब्वाय तथा दिव्य नेगी, दिव्या भारती व टाशी छोडोन को बेस्ट गर्ल ऑफ  दि ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया। गांधी हाउस को बेस्ट  हाउस का पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में एचपीएसईबी के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता जीसी भट्ट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रबंधन समिति के वित्ताध्यक्ष बीरबल नेगी, सचिव यशपाल नेगी, प्रधानाचार्य हीरा सिंह नेगी व अभिभावक तथा आमंत्रित लोग मौजूद थे। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य हीरा सिंह नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा व स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य हीरा सिंह नेगी ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने पर हिमानी नेगी, गौरव कुमार, राहुल नेगी, कर्मा जांगमो, तेजस मेहता, रिंगजिन मुटुब, कर्मा खांडो, रशिम नेगी, सेजल बिस्ट, निकिता नेगी, अर्पिता मेहता, अमन बिस्ट, अखिल नेगी, व त्रिशिका जिंटू को पुरस्कृत किया गया। अंडर-14 ब्वायज जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तंजिन रंगडोल, मोहित कुमार, इशान छेथा, नोरबू, समयकांत, हिमाज्ञाछो, आशीष नेगी, आलोक कुमार, साहिल नेगी, अभिषेक, तरुण सिंह, कुशितमार्या, आयुश, रूपम, सुमित, आलोक, धीरज, आदित्य, अंकेश, अखिल, नितिन व अमन को पुरस्कृत किया गया। उन्होने बताया कि अंडर-14 में स्कूल के पांच छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया था।

रंगारंग कार्यक्रमों का चला दौर

रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने किन्नौरी, पहाड़ी, पंजाबी, नेपाली, पश्चिमी व लद्दाखी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जलसे में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सभी ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा पूरे वर्ष पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App