रिकांगपिओ हिमालयन के होनहारों ने जमाया रंग

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

 रिकांगपिओ — बच्चे हमारे केंद्र बिंदु होते हैं और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को ज्यादा से ज्चादा समय देना चाहिए। यह बात पुलिस अधीक्षक किन्नौर गुरदेव शर्मा ने हिमालयन हाई स्कूल रिकांगपिओ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर कही। समारोह की शुरुआत मख्यातिथि गुरदेव शर्मा एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ की।  इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर हिम मॉडल स्कूल पोंडा के प्रिंसीपल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर हीरा सिंह नेगी, स्पेशल गेस्ट डा. सूर्या बोरस, पीटीए प्रेजिडेंट एवं गेस्ट ऑफ ऑनर राजकुमार नेगी,बोर्ड ऑफ डायरेक्टरस से यशपाल नेगी, राजकुमार नेगी, राजेश नेगी एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधालय का हम सबके जीवन में बहुत ही महत्त्व रहता है, जहां से बच्चे आगे जाकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाते हैं। इसलिए उन्होंने अभिभावकों से कहा कि एक अनुशासित समाज बनाने के लिए चाइल्ड बिहेवियर का ज्ञान होना आवश्यक होता है। विद्यालय जीवन में हर बच्चा अनमोल होता है, उनका आपस में कम्पेरिजन न करें, बल्कि जरूरी है कि बच्चे में ऊर्जा को सही रूप में चैनेलाइज करें। हर बच्चे के अंदर कोई न काई प्रतिभा छिपी होती है उसे विकसित करने की

कोशिश किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि बच्चे भी गुब्बारे की तरह न रहे जो हवा की दिशा के साथ कहीं भी मुड़ जाएं बल्कि एक उद्देश्य बनाकर आगे बढें़। उन्होंने  एपीजे अबदुल कलाम के लेखों का विद्यार्थी जीवन पर महत्त्व बताते हुए कहा कि उन्होंने  सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करते रहने पर बल दिया है।  इसके बाद विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, गलती से मिस्टेक, क्यूटी पाई, पंजाबी भांगडा, पहाड़ी एवं किन्नौरी कार्यक्रम सहित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक से खूब धमाल मचाया और पूरा पंडाल रंगीन हो उठा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कृत  भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App