रुकिए…आगे सड़क खराब है

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

धीरा —  उपमंडल धीरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदरोल के अधीन गांव लाहड़ू को जाने वाली सड़क की खस्ता हालत गांववासियों  के लिए परेशानी से कम नहीं है। इस गांव के करीब दो दर्जन परिवार काला पानी सा जीवनयापन करने को विवश हैं। उल्लेखनीय है कि लाहड़ू गांव की जनता को वर्ष 1992 में तत्कालीन सुलाह के विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री शांता कुमार ने  सड़क सुविधा मुहैया करवाई थी, उस समय भी किन्ही कारणों से सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था। वर्ष 2012 में तत्कालीन सुलाह के विधायक विपिन परमार ने लाहड़ू गांव की  एक किमी. सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया था, जिसके बाद जनता ने राहत की सांस ली थी। सड़क का निर्माण तो करवा दिया गया, परंतु सड़क की दशा इतनी दयनीय है कि सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़क पर सफर करते यह एहसास होता है कि सफर सड़क के बजाय किसी पहाड़ी पर किया जा रहा है। बरसात के मौसम में तो हालत और अधिक दयनीय हो जाती है । सड़क निर्माण के उपरांत शासन व प्रशासन ने इस सड़क की सुध लेने की आवश्यकता नहीं समझी। सड़क की दुर्दशा गांववासियों पर आपातकालीन परस्थितियों में भारी पड़ती है। बीमारी अदि के समय बीमार व्यक्ति को करीब एक किमी पैदल या किसी अन्य सहारे के साथ मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। लाहड़ू गांव की सड़क संबंधी समस्या के समाधान हेतु शासन व प्रशासन को गंभीरता प्रदर्शित करनी चाहिए। उधर, लोक निर्माण विभाग उपमंडल धीरा के सहायक अभियंता विनीत शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के पास लाहड़ू गांव की सड़क के जीर्णोद्धार हेतु बजट का कोई  प्रावधान नहीं है।  विकास खंड भेडू महादेव के पंचायत समिति अध्यक्ष सुनील मेहता का कहना है कि लाहड़ू गांव की सड़क के जीर्णोद्धार हेतु बजट का प्रावधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि जनता को सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App