रॉबर्ट मुगाबे का इस्तीफा

By: Nov 23rd, 2017 12:04 am

मनांगग्वा होंगे जिम्बाब्वे के अगले राष्ट्रपति, आज लेंगे शपथ

हरारे— रॉबर्ट मुगाबे के जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही 37 सालों से चली आ रही सत्ता का अंत हुआ, लेकिन अब जिम्बाब्वे के नागरिकों को अपने अगले राष्ट्रपति का इंतजार है। संसद के विशेष संयुक्त सत्र में मुगाबे के युग का अंत हुआ, जिसमें सांसदों ने 93 साल के नेता को हटाने का फैसला किया। जब मुगाबे के इस्तीफे की घोषणा हुई तो सड़कों पर खुशी और जश्न का माहौल दिखा। भारी संख्या में लोग सड़क पर डांस करते दिखे। अब जिम्बाब्वे के अगले राष्ट्रपति एमर्सन मनांगग्वा होंगे, जिन्हें रॉबर्ट मुगाबे ने इसी महीने की शुरुआत में उपराष्ट्रपति पद से हटाया था, जिसकी वजह से सेना ने मुगाबे को नजरबंद किया और उन्हें अपनी दशकों पुरानी सत्ता तक गंवानी पड़ी। जिम्बाब्वे के पूर्व उपराष्ट्रपति एमर्सन मनांगग्वा अगले राष्ट्रपति के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। सत्तारूढ़ जानू-पीएफ के विधी सचिव पैट्रिक चिनामासा ने यह जानकारी दी। मनांगग्वा एक समय पर मुगाबे के प्रमुख सहयोगी रहे थे, लेकिन राष्ट्रपति पद की दौड़ में वे मुगाबे की पत्नी ग्रेस के चिर प्रतिद्वंद्वी भी रहे हैं। जिम्बाब्वे के संसद के स्पीकर जैकब मुदेंदा ने एक पत्र पढ़ा, जिसमें लिखा गया था कि मैं रॉबर्ट गैब्रियल मुगाबे, तत्काल प्रभाव से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देता हूं। इस्तीफा देना मेरा अपना फैसला है। उधर, चीन ने बुधवार को कहा कि वह राबर्ट मुगाबे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने के फैसले का सम्मान करते हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि जिम्बाब्वे को लेकर चीन की नीति में कोई बदलाव नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App