रोहतांग की चोटियों पर हिमपात

By: Nov 13th, 2017 12:15 am

बारिश न होने से और बढ़ी ठंड, लोग जला रहे जंगल

कुल्लू— जिला में बारिश न होने से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। बारिश के लिए अब लोगों ने जंगल भी जलाना शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भी समूची घाटी में सुबह से ही मौसम ठंडा रहा, लेकिन फिर भी बारिश नहीं हो पाई। शनिवार देर रात यहां रोहतांग सहित मनाली की ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ, जिससे घाटी में ठंड और अधिक बढ़ गई है। ठंड बढ़ने से यहां ऊझी घाटी के लोगों को सुबह से ही तंदूर का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन बारिश न होने से लोग भी अब बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते लोग जंगल जला रहे हैं, ताकि अच्छे से बारिश हो सके। रविवार को भी यहां सुबह से ही मौसम ठंडा रहा, लेकिन बारिश न होने पर लोग एक बार फिर हताश हुए हैं। अक्तूबर में जहां पहले जमकर बारिश व बर्फबारी हुआ करती थी, यहां अब अक्तूबर निकल जाने के बाद बारिश की एक बूंद भी अभी तक नहीं पड़ी है। हालांकि मौसम रोजाना ही सुबह के समय खराब रहता है, लेकिन तब भी बारिश नहीं हो पा रही है। मनाली में शनिवार को ठंड अधिक होने पर ऊंची चोटियों में बर्फबारी तो हुई है, लेकिन वह भी न के बराबर। सूखी ठंड पड़ने से यहां शाम चार बजे के बाद घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोग भी अब बीमार पड़ने लगे हैं। यहां मनाली की ऊंची चोटियों सहित रोहतांग में भी हल्की बर्फबारी हुई है। सुबह के समय शून्य तापमान होने पर यहां पारा जमने से भी वाहन चालकों को काफी अधिक दिक्कत लाहुल जाने के लिए झेलनी पड़ रही है। हालांकि 15 नवंबर के बाद आधिकारिक तौर पर घोषणा रोहतांग बंद को लेकर होगी, लेकिन अभी भी जो लोग लाहुल जा रहे हैं, उन्हें सुबह के समय काफी दिक्कत यहां गाड़ी चलाने को लेकर झेलनी पड़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App