लाहुल-स्पीति की सड़कें होंगी चकाचक

By: Nov 2nd, 2017 12:05 am

रवि ठाकुर का वादा, चुनाव प्रचार करने के बाद स्पीति रवाना हुए विधायक

केलांग —  लाहुल-स्पीति घाटी की समस्त पंचायतों व गांव को सडक से जोड दिया गया है। अधिकतर नालों पर पुलों का भी निमार्ण कर लिया गया है। रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल-स्पीति की मुख्य सडकों की हालत सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। ठाकुर लाहुल घाटी में प्रचार अभियान पूरा करने के बाद स्पीति रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछने 5 साल के कार्यकाल में भी उन्होंने बीआरओ संग मिलकर सडकों की हालत सुधारने की पहल की है। बीआरओ ने 220 किमी लंबे मनाली-लेह मार्ग के अधिकतर भाग को ठीक कर लिया है लेकिन स्पीति घाटी की हालत अभी सुधारना वाकी है। ठाकुर ने कहा कि पर्यटन को बढावा देने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही घाटी को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञलसन ठाकुर ने कहा कि लाहुल घाटी में दौरे के दौरान विधायक रवि ठाकुर का भव्य स्वागत हुआ है। हर गांव में महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों ने रवि ठाकुर के कार्यों को सराहा है औश्र उन्हें दूसरी बार भी मौका देने की बात कही। उदयपुर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि रवि ठाकुर की लोकप्रियता में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि उदयपुर ब्लाक में रवि ठाकुर को भारी जन समर्थन मिल रहा है। प्रेम ने कहा कि उदयपुर ब्लाक में तिंदी, मयाढ व पटन घाटी के लोगों विधायक रवि ठाकुर के काम से खुश है। और उनमें चुनाव को लेकर भारी उत्साह है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App