लेटलतीफ ठेकेदार को नोटिस

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

 चंबा — लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल ने बारह लेट-लतीफ ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए तीन सप्ताह में काम आरंभ करने की दो टूक सुनाई है। नोटिस में उल्लेखित अवधि में काम आरंभ न करने वाले ठेकेदारों की धरोहर राशि को जब्त कर ली जाएगी। लोक निर्माण विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से लेट-लतीफ  ठेकेदारों में हडकंप मच गया है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार ठेकेदारों की लेट-लतीफी के चलते लोक निर्माण विभाग के कई विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। लोक निर्माण विभाग के बार- बार आग्रह के बावजूद ठेकेदार काम आरंभ करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ठेकेदारों के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए ही लोक निर्माण विभाग ने अब कडी कार्रवाई का फैसला लेते हुए नोटिस जारी किए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से जोत मार्ग की चौडाई, बायज स्कूल की रिपेयर, चनेड-चमडोली, टिकरू- मुचैयड़ी, सुंगल- सूडी, कोलका- जटकरी व चनेड- भनौता लिंक रोड आदि का काम हासिल करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए। ये ठेकेदार निर्धारित विभागीय अवधि में काम आरंभ करने में नाकाम रहे हैं। इसमें एक ठेकेदार को अंतिम नोटिस भी जारी किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने नोटिस संबंधित ठेकेदारों को सर्व कर कंपलाइंस भी मांगा है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि बारह ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जल्द काम आरंभ करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि काम आरंभ न करने वाले ठेकेदारों की धरोहर राशि जब्त कर नियमानुसार आगामी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App