वार मेमोरियल के अच्छे दिन

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 

 कालाअंब— जिला मुख्यालय नाहन के पक्का तालाब के पास स्थित एंगलो-गुरखा वार के उपेक्षित वार मेमोरियल के दिन अब बहुरने वाले हैं। गौरतलब है कि ब्रिटिश काल के इस एंग्लो-गोरखा वार में वीरगति को प्राप्त हुए दो ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों की कब्रगाह पर आंगल शैली में बने इस वार मेमोरियल की बाउंड्री वाल टूट गई थी व कब्रें भी टूट-फूट गई थी। वार मेमोरियल स्तंभ भी जीर्ण-शीर्ण हो गया था। अंदर कंटी झाडि़यां व खरपतवार उग गया था। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने बार-बार इस बारे प्रशासन व नगर परिषद से गुहार लगाई थी। ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र ने भी कई बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। अब देर आए दुरुस्त आए कहावत को चरितार्थ करते हुए नगर परिषद नाहन ने इस वार मेमोरियल के जीर्णोंद्धार व मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है, जिसके अंतर्गत पहले चरण में इसकी बाउंडरी वाल की रिपेयर की गई व उखड़े प्लास्टर को पुनः किया गया व कंटीली झाडि़यों की साफ-सफाई व फूलदार पौधों की काट-छांट की गई। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों सुरेश जोशी, तेजवीर सिंह, राजन, चेतना, दीपिका, बिनेश, अरुण व अंजुमन का कहना है कि इस वार मेमोरियल की रिपेयर करते वक्त इसके मूल स्वरूप व निर्माण शैली में कोई फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए। इसका संरक्षण इसके मौलिक स्वरूप में ही किया जाना चाहिए व रिपेयर वर्क उचित मापदंडों व उच्च स्तर पर होना चाहिए। इसके गेट को भी बढि़या ढंग से ठीक करना चाहिए। एक बोर्ड लगाकर इस स्थान के इतिहास, समय आदि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जानी चाहिए। इसकी रंगाई-पुताई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए व जीर्णोंद्धार व रिपेयर के पश्चात भी समय-समय पर इसकी साफ-सफाई व नियमित देख-रेख का प्रावधान नाहन नगर परिषद द्वारा करवाया जाना चाहिए। दीपिका और राजन का कहना है कि इस वार्ड के वार्ड मेंबर व शहर के ईसाई समुदाय के लोग यदि इस वार मेमोरियल में मां मरियम और एंजेलज की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित करवा सकें, तो यह ऐतिहासिक व खूबसूरत शहर नाहन की सुंदरता में और इजाफा करने वाला स्थल बन जाएगा जो कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षक का केंद्र होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App