वेलडन…24 प्रशिक्षुओं की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 शाहपुर  — चिडि़या चोंच भर ले गई नदी न घटियो नीर, दान दियो धन न घटे कह गए भक्त कबीर’ इन्हीं पंक्तियों को सत्य करते हुए दक्षिण भारतीय शिक्षित दंपत्ति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निर्धन विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा का उजाला कर रहा है। इस बार इस दंपति ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के 24 जरूरतमंद प्रशिक्षुओं का  प्रशिक्षण का खर्चा उठाया है। इस दंपति ने उन बेटियों को  शिक्षा के माध्यम से  सहारा दिया है, जिनके पास प्रशिक्षण के लिए आर्थिक संसाधनों की कमी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधन के पास इस दंपति ने उन निर्धन प्रशिक्षुओं की प्रशिक्षण अवधि की संपूर्ण फीस भेजी है।  यह प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष से दो वर्ष की है। गत तीन वर्षों से यह दंपति औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निर्धन विद्यार्थियों की पढ़ाई का जिम्मा उठाए हुए है। हालांकि ये निर्धन प्रशिक्षु इन दानी चेहरों से भी वाकिफ नहीं हैं, लेकिन उनके लिए यह किसी अपने से भी कम नहीं हैं। शिक्षादान फाउंडेशन के को-फाउंडर वीजी कृष्णन और बिंदु मालिनी कृष्णन हमेशा देश भर में निर्धन विद्यार्थियों की मदद के लिए अग्रसर रहते हैं। कृष्णन दंपति  करीब दो साल पहले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आया था और यहां की कार्यप्रणाली व प्रशिक्षण कार्य देखकर उन्होंने पहले चरण में 10 प्रशिक्षुओं और दूसरे चरण में 16 प्रशिक्षुओं का चयन किया था। अब साल दर साल यह संख्या बढ़ती जा रही है। उधर, आईटीआई प्रशासन ने इस दंपति का आभार व्यक्त किया है। सत्र 2017-18 के लिए शिक्षादान फाउंडेशन ने संस्थान की 24  महिला प्रशिक्षुओं की संपूर्ण फीस जो कि 116780 रुपए बनती है, संस्थान को भेजी है। मंगलवार को संस्थान ने इन 24 जरूरतमंद महिला प्रशिक्षुओं के खातों में यह राशि डाल दी गई है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर एसके लखनपाल ने बताया कि यह लगातार तीसरा मौका है जब शिक्षा दान फाउंडेशन ने इस संस्थान के प्रशिक्षुओं की संपूर्ण फीस दी है।  उन्होंने बताया कि एक अन्य महिला प्रशिक्षु पुष्पा देवी के खाते में तृतीय सत्र के लिए 1370 रुपए डाले गए।  छात्र श्वाती देवी, भारती, दीक्षा कुमारी, मिताली, कौशल्या देवी, प्रतिमा, सुनैना, अवंतिका, दीक्षा, ईशानी, नैंसी, शिल्पा, इंदुबाला, प्रिया चौधरी, साक्षी देवी, दीक्षा चौधरी, रिचा देवी, आरती, सीमा, मीनू, रक्षा, ममता देवी, वैशाली और आंचल चौधरी 24 प्रशिक्षुओं को यह राशि दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App