शराब की 502 पेटियां जब्त

By: Nov 3rd, 2017 12:15 am

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने दबिश देकर कब्जे में लिया नशे का जखीरा

धर्मपुर – प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग ने धर्मपुर क्षेत्र में बुधवार रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर 502 अंग्रेजी शराब की पेटियां पकड़ने की सफलता हासिल की है। पकड़ी गई 6000 अंग्रेजी शराब की बोतलें महंगे ब्रांड की हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग ने धर्मपुर के एक ठेके से स्टाक से ज्यादा होने पर सील की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक इस शराब का संबंध चुनाव से भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब दो बजे सहायक आयुक्त (राज्य कर) शाहदेव सिंह कटोच की अगवाई में टीम ने दबिश दी। पालमपुर फ्लाइंग स्क्वायड ने एक शराब के ठेके में छापा मारकर अवैध रूप से रखी गई 502 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करने की भारी सफलता हासिल की है। लाखों की अवैध शराब का जखीरा एक लाइसेंसी ठेकेदार के गोदाम में पकड़ा गया है। छापामारी के दौरान ठेकेदार टीम को शराब का कोई भी स्टाक दिखाने में नाकाम रहा। इसके चलते टीम ने शराब की पेटियों को सील कर दिया गया है। ठेकेदार द्वारा नेशनल हाई-वे के साथ बंद हुए ठेके को कुछ माह पहले ही शिफ्ट किया गया था। एटीसी मंडी प्रितपाल सिंह ने कहा अवैध शराब का जखीरा एक लाइसेंस के ठेके से बरामद हुआ है। जांच करने के बाद स्टाक के साथ टैली नहीं हुई है। सरकाघाट व धर्मपुर विस क्षेत्र की चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस रेणु तिवारी ने कहा कि अवैध शराब की जांच को लेकर एसपी मंडी को अवगत करवा दिया है।

एफआईआर दर्ज न हुई तो आंदोलन

धर्मपुर के विधायक व पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की शह पर शराब माफिया धर्मपुर के गांव-गांव में शराब बेच रहा है। वह दावे के साथ कह रहे हैं कि एक क्रशर में 502 पेटियों के बजाय करीब दो हजार शराब की पेटियां अंडरग्राउंड छिपाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर विभाग ने इसकी एफआईआर न काटी तो भाजपा सड़कों पर उतर जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App