शिवपुर-पुरूवाला में नवाजे मेधावी

By: Nov 19th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब — पांवटा साहिब में शनिवार को कई स्कूलों में सालाना समारोह आयोजित हुए। शिक्षा विभाग के 19 नवंबर तक सालाना समारोह करवाने के फरमानों के बाद आनन-फानन में वार्षिक समारोह किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को यहां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला समेत राजकीय उच्च विद्यालय सैनवाला मुबारिकपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। शिवपुर स्कूल में आयोजित हुए समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर मुख्यातिथि सुपरकैम इंडस्ट्रीज के निदेशक एसपी सिंह ने विधिवत किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने वंदेमातरम् और स्वागत गीत पेश किया। तत्त्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही लूटी। छात्राओं ने सिरमौरी लोक नृत्य भी पेश किया। उसके बाद मुख्यातिथि ने शैक्षणिक व अन्य वर्गों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं रावमा पाठशाला पुरुवाला में भी सालाना समारोह धूमधाम से मनाया गया। यहां पर बतौर मुख्यातिथि तिरुपति गु्रप के चेयरमैन ज्ञान चंद गोयल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। वहीं पांवटा साहिब के सैनवाला-मुबारिकपुर हाई स्कूल में भी शनिवार को वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित हुआ। स्कूल के मुख्याध्यापक अश्वनी कुमार और एसएमसी सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पंचायत की प्रधान कमलेश देवी मौजूद रही। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को इनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसका अभिभावकों ने लुत्फ उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App