चंबा में माहौल बिगाड़ने की साजिश

By: Nov 22nd, 2017 12:10 am

सरोल में पवित्र कुरान फाड़ कूड़े में फेंकी

चंबा— शहर से सटी सरोल पंचायत स्थित मस्जिद में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बिगाड़ने की नापाक साजिश का मामला सामने आया है। कस्बे में स्थित मस्जिद के भीतर रखी पवित्र कुरान को शरारती तत्त्वों ने सोमवार देर रात फाड़ कर कूडे़ के ढेर में फेंक दिया। इस दौरान शरारती तत्त्व मस्जिद में रखे माइक के ऊपरी हिस्से को भी तोड़ गए। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्त्वों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के सरोल कस्बे में स्थित मस्जिद में हुई इस शरारत का पता मंगलवार सुबह उस समय चला जब अजान देने के लिए मस्जिद में मौलवी पहुंचे। उन्होंने देखा कि मस्जिद में रखे माइक का ऊपरी हिस्सा टूटा हुआ था। माइक की तारें भी परिसर से गायब थीं। मौलवी ने तुरंत मस्जिद प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी। बाद में पता चला कि मस्जिद के भीतर रखी गई पवित्र कुरान भी गायब है। इस पर प्रबंधन ने जब पवित्र कुरान को ढूंढने की कोशिश की तो उसके टुकड़े मस्जिद से कुछ ही दूरी पर कूड़े के ढेर में मिले। घटना की नाजुकता को भांपते हुए एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने भी सरोल स्थित मस्जिद पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने मस्जिद प्रबंधन को भरोसा दिलाया है कि इस नापाक हरकत को अंजाम देने वालों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा। पुलिस ने इस संदर्भ में भादस की धारा 295, 297 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सदर थाना में मामला दर्ज आगामी कार्रवाई की जा रही है।

शिव मंदिर में तोड़फोड़ शिवलिंग-त्रिशूल उखाडे़

चंबा— शहर से करीब छह किलोमीटर दूर परेल पुल के पास सोमवार रात शरारती तत्त्वों ने शिवमंदिर में घुसकर शिवलिंग व त्रिशूल को उखाड़कर खड्ड में फेंक दिया। देर रात हुई इस घटना का पता मंगलवार सवेरे लगा, जब मंदिर में पूजा करने पहुंची महिला ने शिवलिंग व भगवान शिव के त्रिशूल को गायब पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार परेल पुल स्थित शिव मंदिर में शरारती तत्त्वों ने सोमवार रात दुस्साहस करते हुए मंदिर में मौजूद शिवलिंग व भगवान शिव के त्रिशूल को उखाड़कर खड्ड में फेंक दिया। मंगलवार सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची महिला को सबसे पहले इस घटना का पता चला। शरारती तत्त्वों की इस करतूत का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान शिवलिंग व त्रिशूल को साथ ही लगती खड्ड से बरामद किया। आरंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 295, 297 के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी चंबा वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर थाना में मामला दर्ज कर घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्त्वों का पता लगाने के लिए जाल बिछाया गया है। जल्द ही शरारती तत्त्वों का पता लगाकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App