शीर्ष पर आने का सुनहरा मौका

By: Nov 15th, 2017 12:06 am

टेस्ट मैचों की सीरीज में बन सकते हैं आलराउंडर

नई दिल्ली — लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजी और आलराउंडर रैंकिंग में नंबर वन बन सकते हैं। 28 वर्षीय जडेजा भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैचों में 155 विकेट लेने के अलावा 1136 रन बना चुके हैं और इस समय वह गेंदबाजी और आलराउंडर की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। जडेजा पिछले कुछ समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे थे। जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं और वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से मात्र 12 अंक पीछे हैं, वहीं आलराउंडर रैंकिंग में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से मात्र आठ अंक पीछे हैं। जडेजा अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हैं तो वह फिर से दोनों रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App