श्रीराधा-कृष्ण मंदिर धार में बही ज्ञान की गंगा

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

मलोखर — ग्राम पंचायत धार टटोह के तहत गांव धार के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन प्रवचन करते हुए पंडित श्री जीवानंद शैल ने कहा कि भागवत कथा मुक्ति का साधन है। उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्तों का उद्धार करने के लिए अनेक अवतार लेकर आते हैं। भगवान ने इस धरती पर अवतार लेकर अनेक लीलाएं की हैं, जिनमें माखन चोरी, माटी खाना आदि शुमार है। भगवान श्रीकृष्ण ने पापी कंस का उद्धार करके द्वारिका का निर्माण किया। द्वारिका में भगवान जी का पहला विवाह रुकमणि के साथ हुआ। इस अवसर पर सुंदर झांकी का भी आयोजन किया गया। श्री शैल जी ने भगवान के विवाहों का वर्णन किया तथा जरासंध का उद्धार एवं सुदामा जी की कथा को विस्तार से समझाया। अंत में परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ सुंदर उपदेश देकर कथा को विश्राम लिया। मंदिर के महंत बाबा श्री त्यागी जी महाराज ने उपस्थित भक्तों से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा को सुनने से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है व क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App