समसामयिकी

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

मूडीज ने सुधारी भारत की रैंकिंग

अर्थव्यवस्था और निवेशकों के मनोबल को बढ़ाते हुए अमरीकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को भारत की रेटिंग बढ़ाकर बीएए2 कर दी है, जबकि पिछले 14 सालों से इसे निवेश के लिहाज से सबसे कम रेटिंग बीएए दी गई थी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पिछले तीन सालों से किए गए संरचनात्मक बदलाव को मिली ‘अत्यधिक उत्साहजनक’ वैश्विक मान्यता है। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने एक बयान में कहा, ‘‘रेटिंग में सुधार का फैसला आर्थिक और संस्थागत सुधारों में जारी प्रगति को देखते हुए लिया गया है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा, भारत की वृद्धि दर में इजाफा होगा। इस बात की भी संभावना है कि मध्यम अवधि में सरकार पर कर्ज का भार भी कम होता जाए।’’दुनिया की तीन सबसे बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों में से एक मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 13 साल बाद भारत की शासकीय (सॉवरिन) क्रेडिट रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी है। यही नहीं, मूडीज ने भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अपना आकलन ‘सकारात्मक’ से बढ़ाकर ‘स्थिर’ कर दिया है। मूडीज जैसी एजेंसियों की क्रेडिट रेटिंग का महत्त्व इसलिए होता है कि इससे किसी देश की आर्थिक सेहत का पता चलता है। किसी देश की रेटिंग जितनी बेहतर होती है, सरकार और कंपनियां दोनों के लिए बाहर से ज्यादा और सस्ती दरों पर निवेश हासिल करना उतना ही आसान होता है। यह विदेशी निवेशकों के लिए भी ‘गाइड’ का काम करती है। भारत की क्रेडिट रेटिंग सुधरने की घोषणा करते हुए मूडीज ने कहा कि मोदी सरकार के विस्तृत आर्थिक और संस्थागत सुधारों के चलते यहां की अर्थव्यवस्था विकास पथ पर तेजी से अग्रसर हुई है। मूडीज ने मोदी सरकार के दो विवादास्पद आर्थिक फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि रेटिंग सुधरने की मुख्य वजह वस्तु एवं सेवा कर और नोटबंदी रही है, हालांकि मूडीज ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बैंकों की खराब सेहत और कर्ज की मौजूदा स्थिति देश के लिए चिंताजनक है, पर उसने उम्मीद भी जताई है कि सरकार इन समस्याओं से निपटने के कदम उठा रही है। मूडीज की रेटिंग में ‘बीएए3’ किसी देश में निवेश के लिए प्रेरित करने वाला सबसे निचला स्तर होता है, जबकि ‘बीएए2’ उससे एक स्तर ऊपर की रेटिंग है। पिछले कई महीनों से क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों की आलोचना करने वाली केंद्र सरकार अब दावा कर रही है कि रेटिंग सुधरने से देश में निवेश बढ़ने की उम्मीद है। अभी कुछ ही दिनों पहले विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में भारत की रैंकिंग में 30 स्थानों का उछाल आया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App