समाजसेवा के साथ मंच पर भी मचाया धमाल

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 भरमौर — सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरोला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। इस सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान समेत अन्य गतिविधियां चला कर अपने सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाया। लिहाजा मंगलवार को सात दिनों तक चलने शिविर का विधिवत रूप से समापन भी हो गया। शिविर के समापन समारोह पर स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत गरोला के उपप्रधान राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। उन्होंने स्वयंसेवियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर सराहना की। वहीं स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा भी दिलाया। साथ ही उन्होंने स्वयंसेवियों की ओर से सात दिवसीय शिविर के दौरान चलाई गई गतिविधियों से सीख लेकर आमजन को भी अपने स्तर पर कार्य करने का आह्वान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. प्रमोद पठानिया ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया। साथ ही प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई समेत विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी की। उन्होंने कहा कि एनएसएस बच्चों में देश भावना के साथ-साथभाई-चारे को बनाए रखने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं

बच्चों में समाजिक कार्यों के प्रति भी भावना पैदा कर रहा है। समारोह के दौरान स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। साथ ही लुघ नाटिका भी पेश की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रवक्ता जगपाल चौहान समेत अन्य स्टॉफ के सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App