सरड़ बम्मी में मां-बेटे पर झपटा बंदर

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

गरली —  ग्राम पंचायत कलोहा के अंतर्गत गांव सरड़ बम्मी में इन दिनों टोलियां बनाकर खेतों व रिहायशी मकानों में बेखौफ घूम रही वानर सेना ने क्षेत्रवासियों के नाक में दम कर रखा है। शुक्रवार को अपने पांच वर्ष के मासूम बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही इसी गांव की एक तीस वर्षीय महिला पूजा शर्मा व उसके बेटे पर अचानक एक उत्पाति बंदर झपट पड़ा, जिससे वे दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। गमनीत यह रही कि वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने मां-बेटे का शोर सुनकर उन्होंने बंदरों के चुंगल से छुड़ाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यहां इलाके भर में टोलियां बनाकर घूम रहे ये बंदर न केवल फसलों व रसोईघरों में घुस कर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि अब ये ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भी अपना शिकार बनाने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त उत्पाति बंदरों का ऐसा उग्र आतंक देखते हुए यहां इलाके भर में दहशत का माहौल बन चुका है। हालात ऐसे हैं कि स्कूली बच्चों को अकेला स्कूल नहीं भेजा जा रहा है। स्थानीय पंचायत प्रधान व ग्रामवासियों ने विभागीय प्रशासन  प्रदेश सरकार को इन बंदरों के प्रति जल्द एक्शन लेना होगा वरना अब स्कूल जाने से बच्चे भी कतराने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App