साल में एक साथ करें चार डिप्लोमा

By: Nov 24th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की ओर से संचालित और भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी (डॉयक सेंटर, चंडीगढ़) द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र  शिमला में डॉयक ओ लेवल कोर्स करवाया जा रहा है। इसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशंज, बिजनेस, अकाउंटिंग और बहुभाषी डीटीपी कोर्स करवाया जा रहा है। इस कोर्स में सत्र जनवरी, 2018 के लिए अभ्यर्थियों को 40 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन अकादमी ने मांगे हैं। एक साथ एक वर्ष में चार डिप्लोमा कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता जमा दो  और आयु 18 से 35 वर्ष रखी गई है।  कोई भी व्यक्ति जो यह योग्यता रखता है, वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। अकादमी द्वारा कम्प्यूटर सेंटर में एक वर्ष में डीटीपी, उर्दू भाषा डिप्लोमा और सीसीसी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के चार डिप्लोमा एक साथ करवाए जाएंगे। ओ लेवल डिप्लोमा और बहुभाषी डिप्लोमा डीटीपी के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, अकाउंटिंग, वेब डिजाइन, प्रोजेक्ट वर्क, सी-लैंग्वेज, आईटी टूल्ज आदि विषय शामिल हैं। अकादमी सचिव डा. कर्मसिंह ने बताया कि जुलाई, 2017 के सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं प्रोस्पेक्ट्स 10 जनवरी 2018 तक किसी भी कार्य दिवस पर कम्प्यूटर सेंटर, शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। 50 रुपए फीस के प्रोस्पेक्ट्स के साथ प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। चयनित विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक फीस जमा करवानी होगी। एक वर्षीय कोर्स के लिए नए सत्र का प्रारंभ 15 जनवरी से होगा। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को सुबह 10 बजे से एक बजे और  दूसरे बैच को दो बजे से पांच बजे शाम  तक दो अलग-अलग सत्रों में थियोरी और प्रैक्टिकल का ज्ञान  प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नोडल आफिसर और केंद्र प्रभारी से 94184-70345 और सुपरवाइजर/ अनुदेशक से फोन नंबर 94186-47699 सहित सेंटर कार्यालय में 0177-2623149 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

1999 से चल रहा है कम्प्यूटर सेंटर

कम्प्यूटर सेंटर में वर्ष 1999 से अब तक लगभग 1650 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। अब चे सरकारी और  गैर सरकारी कार्यालयों तथा विभिन्न निगमों एवं निजी कम्पनियों में कम्प्यूटर आपरेटर, डाटा एंट्री आपरेटर तथा अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App