सिग्नल सुधारे बीएसएनएल

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

 शिमला — दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को सांसद वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन डिजिटल इंडिया से भारत वर्ष का कायाकल्प होने लगा है। डिजिटलाइजेशन से अब आर्थिकी का विकास हो रहा है, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि  देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है, अब लोग नकदी रहित लेनदेन अपनाने लगे हैं। आधार से खाता व मोबाइल लिंक होने से अब लोगों में सुरक्षा का भाव जागने लगा है और वे धीरे-धीरे आनलाइन व्यवस्था पर भरोसा करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी बीएसएनएल दूरसंचार क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़ा है और अपने विस्तृत नेटवर्क व किफायती सेवाओं से मिशन डिजिटल इंडिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने निगम से सिग्नल को बेहतर करने के साथ दूरदराज के बाकी क्षेत्रों में सिग्नल पहुंचाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में दूरसंचार की भू-उपग्रहीय प्रणाली के लिए वसूले जाने वाले स्पैक्ट्रम शुल्क में रियायत का मामला संसद के पटल पर रखा है, जिस पर फैसला आना बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App