सिरमौर पुलिसः नशे पर कसा शिकंजा

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

 नाहन — जिला सिरमौर में अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं है। सिरमौर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गत चार माह के भीतर जिला में 20 मामले दर्ज किए हैं। युवाओं को नशे के चंगुल में झोंकने वाले नशे के कारोबारियों में से 21 लोगों को सिरमौर पुलिस ने गत 15 अगस्त, 2017 से 20 नवंबर, 2017 की अवधि के बीच गिरफ्तार कर साबित कर दिया है कि सिरमौर जिला में अब नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। इसमें अवैध शराब के साथ-साथ चरस, गांजा, सिंथेटिक ड्रग्स, चूरा पोस्त, स्मैक व नशीले पदार्थ मुख्य रूप से पुलिस के निशाने पर हैं। जिला सिरमौर पुलिस ने मात्र चार माह की अवधि के भीतर जिला के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी व गश्त के दौरान 4.687 किलोग्राम चरस के अलावा करीब नौ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इसके अलावा 4.8 किलोग्राम चूरा पोस्त तथा 62.18 ग्राम स्मैक भी पुलिस ने बरामद की है। यही नहीं जिला पुलिस ने इस दौरान नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुहिम तेज की है तथा 443 नशीले कैप्सूल भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इस अवधि के दौरान करीब तीन हजार भांग के पेड़ नष्ट किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक गत वर्ष इस अवधि के दौरान 14 मामले दर्ज हुए थे तथा 15 पुरुषों के साथ पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया था। गत वर्ष इस अवधि के दौरान 1.611 ग्राम चरस, 78.94 किलोग्राम चूरा पोस्त, पांच ग्राम स्मैक, 840 नशीली गोलियां, 36 बोतल सिरप व 3576 नशे के कैप्सूल बरामद किए थे। इसके अलावा करीब 18 हजार भांग के पौधे भी नष्ट किए गए थे। यही नहीं जिला में शराब की अवैध तस्करी में जहां गत वर्ष पुलिस ने 23 मामले पकड़े थे उसकी संख्या इस वर्ष बढ़कर 36 हो गई है। गत वर्ष पुलिस ने 10104180 मिली लीटर देसी शराब पकड़ी थी, वहीं इस साल यह मात्रा 30198750 मिली लीटर देसी शराब बरामद की है। अंग्रेजी शराब की यदि बात की जाए तो गत वर्ष के 135000 मिली लीटर की तुलना में इस वर्ष सिरमौर पुलिस ने 1,05,68,280 मिली लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। अवैध शराब की यदि बात की जाए तो गत वर्ष यह आंकड़ा 70 हजार मिली लीटर का था जो इस साल 15 अगस्त से 20 नवंबर के बीच 1.27 लाख मिली लीटर पहुंच गया है। गत वर्ष पुलिस ने 15600 मिली लीटर बीयर की बरामदगी की थी जो इस वर्ष बढ़कर 1.83 लाख मिली लीटर तक पहुंच गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App