सीबीआई जांच से शांता नाखुश

By: Nov 24th, 2017 12:06 am

गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजी पाती, जल्द पकड़े जाएं अपराधी

पालमपुर— प्रदेश इतिहास के दो जघन्य मामलों में सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की सुस्त चाल पर सांसद शांता कुमार ने चिंता जताई है। इन मामलों में जानबूझ कर लापरवाही बरतने और अपराधियों को बचाने की बात कहकर प्रदेश पुलिस को भी कठघरे में खड़ा किया है। शिमला जिला के बिटिया प्रकरण और मंडी में वन कर्मी की हत्या के मामले में अब तक अपराधियों के न पकड़े जाने पर चिंता जताते हुए शांता कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजा है और लिखा है कि देवभूमि में सामने आई ऐसी घटनाओं से वह चिंतित हैं और लोग कितने क्रोधित हैं, इसका प्रमाण प्रदेश में पहली बार जलाए गए पुलिस थाने की घटना से मिलता है। शांता कुमार ने लिखा है कि प्रदेश पुलिस के आईजी सहित आइ अधिकारी जेल में हैं, लेकिन सीबीआई अब तक असली अपराधियों का पता नहीं लगा पाई है। क्रोधित और चिंतित जनता शिमला में सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही है। इतने समय बाद भी सीबीआई अपारधियों तक नहीं पहुंच पाई है तो फिर जनता किससे आस करे। कोटखाई बिटिया प्रकरण के साथ प्रदेश के एक ईमानदार वन क र्मी की हत्या का मामला भी नहीं सुलझ पाया है, जो कि बेहद चिंता का विषय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App