सुरक्षा की गारंटी दे पाक

By: Nov 24th, 2017 12:04 am

भारत ने कहा; जाधव की मां और पत्नी का उत्पीड़न नहीं होगा, करें सुनिश्चत

नई दिल्ली— भारत ने कहा है कि अगर कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां पाकिस्तान जाती हैं तो वहां की सरकार इन दोनों की सुरक्षा की गारंटी दे। यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि कुलभूषण जाधव की मां का अनुरोध था कि वह पाकिस्तान जाना चाहती हैं और अपने बेटे से मिलना चाहती हैं। यह अनुरोध लंबे समय से पेंडिंग था, इसके बावजूद पाकिस्तान के इस ऑफर पर भारत ने पोजीटिव प्रतिक्रिया दी कि जाधव की पत्नी उनसे मिल सकती हैं। प्रवक्ता ने कहा कि हमने पाकिस्तान को अपने जवाब में बताया है कि जाधव की पत्नी अपनी सास के साथ मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहेंगी। हमने पाकिस्तान सरकार से गारंटी मांगी है, ताकि जाधव की मां और पत्नी की सुरक्षा और कुशलता सुनिश्चित हो। दोनों जब तक पाकिस्तान में रहेंगी, उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा, उनका किसी तरह उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। हमारे इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग के राजनयिकों को हमेशा उनके साथ रहने की इजाजत दी जाए, मुलाकात के दौरान भी। रवीश कमार ने कहा कि हम इस बात पर भी जोर देना चाहेंगे कि ऐसी मीटिंग से पाकिस्तान इस जिम्मेदारी से छुटकारा नहीं पा सकता है कि उसने राजनयिक रिश्तों और मानवाधिकार से जुड़ी वियना संधि का पालन नहीं किया है। कुलभूषण जाधव के मामले में जरूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया, जो मनगढ़ंत आरोपों और झूठी प्रक्रियाओं के तहत वहां कैद हैं और मौत की सजा का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उम्मीद करती है कि पाकिस्तान जाधव की पत्नी और मां की मुलाकात को मुकाम तक पहुंचाएगा। हम जाधव की रिहाई के लिए हर मुमकिन उपाय के लिए तैयार हैं।

कई बार ठुकरा चुका है मांग

जानकारों के मुताबिक जाधव से उनके परिवार के मुलाकात का मामला फिर से कूटनीतिक वाद विवाद में फंसता दिख रहा है। इस बात में संभावना कम ही है कि पाक सरकार भारतीय उच्चायोग के किसी अधिकारी को जाधव से मिलने की इजाजत देगा। इस बारे में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा बार की गई मांग को पाक विदेश मंत्रालय ठुकरा चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App