सैनिक स्कूल की परीक्षा को 30 तक करें अप्लाई

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

ऊना – सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीहरा में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा छह की 80 सीटों और कक्षा नवमी की दस सीटों की प्रवेश परीक्षा के लिए केवल इच्छुक लड़कों से 30 नवंबर-2017 तक आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। आवेदन पत्र प्रिंसीपल, सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा, जिला हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश-176110 के कार्यालय में पांच दिसंबर को सायं पांच बजे तक पहुंच जाना चाहिए।  निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र और गलत एवं अधूरे आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे और एक बार आवेदन पत्र का दिया शुल्क वापस नहीं होगा। प्रवेश परीक्षा सात जनवरी 2018 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा पांचवीं के आधार पर  हिंदी, अंग्रेजी माध्यम में विषय गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान और सामाजिक अध्यायन), भाषा, बुद्धि विषयों पर आधारित होगी और कक्षा नवमीं की प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा आठवीं के आधार पर हिंदी, अंग्रेजी माध्यम में विषय गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान और सामाजिक अध्यायन), भाषा, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्यायन के अध्ययन विषयों पर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा धर्मशाला, मंडी, शिमला और सुजानपुर टीहरा केंद्रों पर आयोजित होगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण उपनिदेशक रघबीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है क क्षा छठी के लिए अभ्यर्थी कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण और जन्म तिथि दो जुलाई 2007 से लेकर पहली जुलाई 2008 का होना चाहिए जबकि कक्षा नवमी के लिए विद्यार्थी कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और जन्म दो जुलाई 2004 से लेकर पहली जुलाई 2005) का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रोस्पेक्टस-कम-एप्लीकेशन फार्म 30 नवंबर तक निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रोस्पेक्टस-कम-एप्लीकेशन फार्म शुल्क सामान्य वर्ग, सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस 400 रुपए, अथवा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के काउंटर पर कार्यालय अवधि में सायं तीन बजे तक 400 रुपए और डाक द्वारा 450 रुपए और अनुसूचित, अनूसूचित जनजाति के लिए ऑनलाइन और काउंटर पर 250 रुपए और डाक द्वारा 300 रुपए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि प्रोस्पेक्टस प्राप्त करने के लिए अपने पूर्ण पते सहित, निर्धारित शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट इसके पीछे बच्चोें का नाम और कक्षा लिखी हो, प्रिंसीपल, सैनिक स्कूल, सुजानपुर टीहरा, जिला हमीरपुर (हि.प्र.) के नाम तैयार करें जो कि पे-एबल-एट पंजाब नेशनल बैंक (कोड 6670) और आईएफएससी कोड पीयूएनबी 00667000 सुजानपुर (हि.प्र.) होना चाहिए। मनीऑर्डर और इंडियन पोस्टल ऑर्डर मान्य नहीं होंगे प्रोस्पेक्टस डाक के माध्यम से देरी से मिलने के लिए स्कूल उत्तरदायी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन स्कूल की वेबसाइट www.sainikschoolsujanpurtira.org   पर या www.sainikschooladmission.in  पर भी भर सकते हैं लेकिन निर्धारित शुल्क/फीस स्कूल की वैबसाईट पर 5 दिसंबर 2017 तक अदा करनी होगी।  अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा की वेबसाइट principal@sainikschoolsujanpurtira.org/sainikschooladmission.in पर देख सकते हैं अथवा दूरभाष नंबर 01972-272024 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हैल्पलाइन नंबर 7840014449 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए स्थल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला जिला कांगड़ा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी जिला मंडी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी जिला शिमला, सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा जिला हमीरपुर और बीबीएन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह जिला ऊना निर्धारित किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App