सोना चमका, चांदी भी उछली

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

डालर में भारी गिरावट से बढ़ी पीली धातु की चमक

नई दिल्ली – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डालर में आई कमजोरी से पीली धातु की चमक बढ़ने के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 325 रुपए चमककर 30625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 600 रुपए की छलांग लगाकर 41150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सप्ताहांत पर कारोबार के दौरान डालर में हुई भारी गिरावट के बाद पीली धातु की चमक बढ़ गई। इस दौरान सोना 1288.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी में भी तेजी दर्ज की गई। विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया की धमकी के बाद डालर पर दबाव बना है, जिससे कीमती धातुओं में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी का असर घेरूल बाजार पर भी दिखा, जहां स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 325 रुपए चमक कर 30775 रुपए प्रति दस पर ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 325 बढ़कर 30625 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि इस तेजी के बावजूद गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह पिछले सत्र के 24700 रुपए प्रति आठ पर टिकी रही। सफेद धातु में भी तेजी का रूख रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App