सोलन आईटीआई देश भर में अव्वल

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

सोलन — आईटीआई सोलन को राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आंका गया है। देश की  जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजूकी ने संस्थान को आईटीआई ऑफ दि ईयर का अवार्ड दिया है। यह अवार्ड संस्थान को कसौली में आयोजित प्रिंसीपल मीट के दौरान दिया गया है। सोलन आईटीआई प्रदेश का पहला सरकारी व निजी संस्थान है, जिसे यह अवार्ड मिला है। जानकारी के अनुसार मारुति सुजूकी द्वारा देश की 43 आईटीआई व  तकनीकी शिक्षण संस्थानों को आर्थिक व तकनीकी सहायता प्रदान की जाती है। इन सभी आईटीआई में कंपनी के अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया है। सोलन आईटीआई में निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि यहां पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके आलावा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में भी यह आईआईआई देश की अन्य आईटीआई से कहीं बेहतर है। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया है कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 100 प्रतिशत छात्रों को आसानी  से निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरियां भी मिल रही हैं। यहां तक कि विदेशों में भी सोलन आईटीआई के छात्र अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।  इसी प्रकार आईटीआई में स्थापित की गई विभिन्न ट्रेड की कार्यशाला में आधुनिक व बेहतरीन उपकरणों की सुविधा भी मौजूद है। हिमाचल प्रदेश से कंपनी द्वारा मंडी, नादौन तथा सोलन आईटीआई को इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था। नामांकित किए गए देश भर के संस्थानों में निरीक्षण करने के बाद सोलन आईटीआई को सबसे बेहतरीन आंका गया है। संस्थान की तरफ से यह अवार्ड प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर द्वारा कसौली के होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया है। इस दौरान मारुति सुजूकी के  सीनियर एडवाइजर एलके जैन, वाइस पे्रजिडेंट एमके गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डीके सेठी तथा महाप्रबंधक राजीव खुराना सहित देश की विभिन्न आईटीआई से आए प्रधानाचार्य भी मौजूद थे। संस्थान के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि मारुति सुजूकी ने सोलन आईटीआई को देश भर में बेहतरीन माना है। यह आवार्ड संस्थान की ओवरआल परफार्मेंस को देखते हुए दिया गया है।

सोलन से सीख

आईटीआई सोलन में निरीक्षण करने आए देश भर की आईटीआई के प्रधानाचार्य काफी प्रभावित हुए हैं। ये प्रधानाचार्य संस्थान से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, अनुशासन और स्वच्छ  की सीख लेकर गए हैं। सोलन आईटीआई पूरे देश में आदर्श आईटीआई के रूप में उभर कर सामने आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App