स्वारघाट ट्रॉमा सेंटर… सुविधाएं सिफर

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

स्वारघाट— प्रदेश सरकार और हैल्थ डिपार्टमेंट द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को दूर करने के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है। प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद स्वारघाट  में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण स्वारघाट का ट्रॉमा सेंटर है जो मरीजों को एमर्जेंसी में सर्जिकल सुविधा देने के मकसद से खोला गया था, लेकिन बिना उपकरणों व स्टाफ के यह मात्र शोपीस बनकर रह गया है। बता दें कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में भी आधे से ज्यादा स्टाफ  नहीं है। स्वारघाट ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ बगैर डाक्टरों की नियुक्ति किए और मशीनों के बिना ही प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 24 मार्च 2017 को कर दिया था। लोगों को उम्मीद थी कि जल्द ही ट्रॉमा सेंटर को स्टाफ व उपकरण मिलेंगे, लेकिन करीब नौ माह बीत जाने के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया है। इसके चलते ट्रॉमा सेंटर का संचालन शुरू नहीं हो सका और यह मात्र शोपीस बनकर रह गया है। ट्रॉमा सेंटर के खुलने से स्वारघाट क्षेत्र में दुर्घटना के समय 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं मिलनी थी, लेकिन अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है। ट्रॉमा सेंटर के शुरू नहीं होने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विभाग व सरकार स्टाफ  व उपकरण नहीं दे सकती थी तो इसका शुभारंभ क्यों किया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व इस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य अभी आधा-अधूरा था। मुख्यमंत्री का दौरा फिक्स होने के बाद जल्दबाजी में इसका कार्य आनन-फानन में पूरा किया गया था। गौर हो कि नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर गरामौड़ा से लेकर बरमाणा के बीच आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और एनएच पर कई ब्लैक स्पॉट हैं। ट्रॉमा सेंटर के शुरू न होने के कारण घायलों को फर्स्ट एड के बाद यहां से रैफर ही करना पड़ता है। यही नहीं स्वारघाट में ट्रॉमा सेंटर का संचालन नहीं होने के चलते व पीएचसी में आधे से ज्यादा स्टाफ  न होने के चलते सामान्य व गंभीर मरीजों को 40 किलोमीटर जिला अस्पताल बिलासपुर 35 किलोमीटर एफआरयू नालागढ़ या 95 किलोमीटर पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया  जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App