हिमाचल की दो क्रिकेटर बेटियां भारत-ए टीम में

By: Nov 22nd, 2017 12:04 am

शिमला, धर्मशाला— हिमाचल की दो महिला क्रिकेटरों का चयन बांग्लादेश-ए के खिलाफ होने जा रही घरेलू सीरीज के लिए भारत-ए टीम में किया गया है। प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि मंडी की नीना चौधरी व शिमला की तनुजा कंवर को बांग्लादेश-ए खिलाफ जौहर दिखाने का मौका मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच और तीन ही टी-20 मैच खेले जाने हैं। नीना चौधरी एकदिवसीय मैचों में, जबकि तनुजा कंवर टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करतीं नजर आएंगी। यह पहला मौका नहीं है कि हिमाचल के खिलाडि़यों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इससे पहले हिमाचल के कई अन्य खिलाड़ी सुन्नी से सुषमा वर्मा , मंडी से ऋषि धवन, सोलन से प्रशांत चोपड़ा और अंकुश बैंस का भी राष्ट्रीय टीमों में चयन हो चुका है। एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने बताया कि बांग्लादेश-ए के साथ होने वाली घरेलू क्रिकेट शृंखला के लिए हिमाचल की दो महिला क्रिकेटरों नीना चौधरी व तनुजा कंवर का चयन किया गया है। शिमला से सुषमा पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों से भी भारतीय क्रिकेट को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। सुंदरनगर की नीना टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं और वह एकदिवसीय मुकाबलों में जौहर दिखाएंगी। रोहडू की तनुजा कंवर आलराउंडर हैं और उनका चयन टी-20 टीम में हुआ है।

वनडे टीम

अनुजा पाटिल (कप्तान), एस मेघना, नेहा तन्वर, नुझट प्रवीण, कविता पाटिल, प्रीति बोस, शिवांगी राज, देविका वैद्य, वीआर वनिथा, जेमिना रोडरिग्स, नीना चौधरी, मानसी जोशी, सुकन्या परीदा, प्रियंका प्रियदर्शनी, एमडी थिरुशकामिनी

टी-20 टीम

अनुजा पाटिल (कप्तान), एस मेघना, जेमिमा रोडरिग्स, स्वागतिका रथ, पूजा वास्तराकर, तनुजा कंवर, सोनी यादव, राम्या एस डोली, वीआर वनिथा, डी हेमालथा, देविका वैद्य, तान्या भाटिया, मेघना सिंह, राधा यादव, तरन्नुम पाठन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App