हिमाचल में जरूरी 178 वस्तुओं की कीमतें घटी

By: Nov 17th, 2017 12:05 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई हैं। जीएसटी काउंसिल ने करीब एक सप्ताह पहले गुवाहाटी में इस बारे में फैसला लिया था। इसके तहत 178 वस्तुओं पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया था, वहीं रेस्टोरेंट में खाने पर जीएसटी को पांच फीसदी तक लाया गया है। इस फैसले को हिमाचल में लागू करने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। जीएसटी की नई दरें लागू करने के बारे में हिमाचल सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद अब हिमाचल में भी कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें कम हो गई हैं। जीएसटी काउंसिल की बीते दिनों हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया था और सभी राज्य सरकारों को इस बारे में अपने स्तर पर अधिसूचना जारी करनी थी। बताया जा रहा है कि राज्य में चुनाव आयोग से इसके लिए जरूरी मंजूरी ले ली गई है। हालांकि इसको पूरी तरह से लागू करने में अभी दो से तीन दिन और लग सकते हैं। हिमाचल में जीएसटी की नई दरें लागू होने से लोगों को राहत मिली है, वहीं इससे पर्यटन व्यवसाय को गति मिलेगी। जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद अब होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने होटलों में खाने पीने पर पहले 18 फीसदी जीएसटी लगाया था। हालांकि इसमें एसी और नॉन एसी के लिए दरें अलग-अलग थीं, लेकिन इससे काफी कन्फ्यूजन पैदा हो गया था। इसके चलते कई कारोबारी भी सैलानियों और आम लोगों से 18 फीसदी जीएसटी वसूलने लग गए थे, लेकिन अब होटलों व रेस्टोरेंट में खाने पर लगने वाली जीएसटी की दर को 18 से पांच फीसदी तक लाया गया है। इससे कारोबारियों को भी राहत मिलेगी। हिमाचल वैसे भी एक पर्यटन आधारित कारोबार वाला राज्य है और इसका जीडीपी में बड़ा योगदान है। हर साल यहां लाखों सैलानी पहुंचते हैं, जो किहोटलों में ठहरते हैं और खाना खाते हैं। जीएसटी की ऊंची दरों के चलते हिमाचल में पर्यटन कारोबार पर विपरीत असर पड़ रहा था।

इनके दाम कम हुए

शैंपू, टूथपेस्ट, शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव लोशन, शूज पॉलिश, चॉकलेट, इलेक्ट्रिक गुड्स, सेनेटरी फिटिंग्स, डिटर्जेंट्स व मारबल इत्यादि को भी अब 18 फीसदी के स्लैब में लाया गया है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App