हिम अकादमी ने जानी साऊथ कोरिया की संस्कृति

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

हमीरपुर  — हैप्स विकासनगर छात्रों में अंतरराष्ट्रीय समझ विकसित करने के लिए सतत प्रयासरत है। इस क्रम में विभिन्न मंच यहां छात्रों को प्रदान किए जाते हैं, ताकि उनमें वैश्विक समझ का विकास हो। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्रों ने मंगलवार को ‘कांगहैंग एलिमेंट्री स्कूल सियोल साउथ कोरिया’ के साथ विडियो कॉन्फ्रेस की। इसमें दोनों स्कूलों के छात्रों ने अपनी—अपनी संस्कृति का आपस में आदान-प्रदान किया। यह कांन्फ्रेंस कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आयोजित की गई। हैप्स विकासनगर समय—समय पर अपने इंटरनेशनल पार्टनर स्कूलों के साथ अपने विचारों एवं सांस्कृतिक विविधताओं को साझा करता है इसी के अंतर्गत साउथ कोरिया के स्कूल के साथ इस कांफं्रेस का आयोजन किया गया। इस क्रम में वहां के छात्रों के म्यूजिक बैंड ने अपने पारंपरिक संगीत की मधुर प्रस्तुति दी। हैप्स के छात्रों की ओर से ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना प्रदर्शित करते हुए कोरियन संस्कृति के सम्मान में वहां का लोकगीत प्रस्तुत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App