10 हजार रिश्वत लेते धरा पटवारी

By: Nov 19th, 2017 12:15 am

गिरवी जमीन की म्यूटेशन करवाने के एवज में मांगी थी घूस

जयसिंहपुर,लंबागांव,धर्मशाला   – बैंक के नाम गिरवी पड़ी जमीन की म्यूटेशन करवाने  के दस्तावेजों को देने की एवज में रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ धरा है। टीम ने पटवारी के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है। आरोपी पटवारी क्षेत्र के एक व्यक्ति से 10 हजार रुपए की मांग दस्तावेज देने की एवज में कर रहा था। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है।  शनिवार को विजिलेंस टीम ने जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर उपमंडल के तहत संघोल पटवार सर्किल में तैनात पटवारी  को 10 हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने संघोल  निवासी मंजू कुमार पुत्र दलीप सिंह से रकम की मांग की थी, उसके काम के बदले में की थी। मंजू कुमार ने एसबीआई जयसिंहपुर शाखा के पास गिरवी पड़ी जमीन की म्यूटेशन करवानी थी, जिसके कागजात तैयार हो गए थे। वहीं आरोपी पटवारी उन कागजात को नहीं दे रहा था और कागजों के बदले उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसके चलते मंजू कुमार ने मामले की शिकायत विजिलेंस थाना धर्मशाला में की। शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम हरकत में आई और शनिवार को जाल बिछाकर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विजिलेंस विमल गुप्ता ने बताया कि विजिलेंस को पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस टीम का गठन किया गया। टीम में इंस्पेक्टर नीरज कुमार, इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, सब इंस्पेक्टर देशराज, सब इंस्पेक्टर तुलसी राम शामिल थे। उन्होंने बताया कि विजिलेंस टीम रविवार को आरोपी को अदालत में पेश करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App