11.58 करोड़ में बिकीं दाऊद की संपत्तियां

By: Nov 15th, 2017 12:10 am

मुंबई —  मुंबई में आतंकी दाऊद इब्राहिम का नामोनिशान मिट गया है। उसकी संपत्तियों को लेकर हो रही नीलामी खत्म हो चुकी है और इसमें उसकी तीन संपत्तियां 11.58 करोड़ रुपए में नीलाम हो गई हैं। चर्टगेट स्थित इंडियन मर्चेंट चैंबर में हुई नीलामी में सुप्रीम कोर्ट के वकील भी पहुंचे। नीलामी में दाऊद के होटल रौनक अफरोज के अलावा शबनम गेस्ट हाउस और डांबरवाला बिल्डिंग शामिल थी। सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.58 करोड़ रुपए में दाऊद की संपत्तियों को खरीदा। बताया जा रहा है कि पाकमोडिया स्ट्रीट में बना होटल रौनक अफरोज 4.53 करोड़ रुपए (अब दिल्ली जायका), मुंबई में भिंडी बाजार की डांबरवाला बिल्डिंग 3.53 करोड़ रुपए और मोहम्मद  अली रोड पर बना शबनम गेस्ट हाउस 3.52 करोड़ रुपए में बिका। इन संपत्तियों में शामिल होटल के लिए पिछली बार पत्रकार एस बालाकृष्णन ने चार करोड़ 28 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन वह रकम चुका नहीं सके थे। मिली जानकारी के मुताबिक, इन संपत्तियों को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लिफाफेबंद आवेदन आए हुए थे। ई-ऑक्शन के जरिए भी बोली लगाए जाने की बात सामने आई थी। यह भी बताया जा रहा था कि दाऊद की कार खरीदकर उसे आग के हवाले करने वाले आल इंडिया हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणी इस नीलामी में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं। उन्होंने ऐलान किया था कि वे दाऊद का होटल खरीदकर वहां शौचालय बनवाएंगे। हालांकि यह पता चला है कि वह अपने इस मकसद में कामयाब नहीं हो सके। आपको बता दें कि इससे पहले चक्रपाणी ने एक नीलामी में 32 हजार में दाऊद की कार खरीदी थी और बाद में उसमें आग लगा दी थी। इसको लेकर उनकी हत्या की साजिश भी रची गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App