1668 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर संकट

By: Nov 17th, 2017 12:04 am

प्रोसेस जारी रखने के लिए चुनाव आयोग ने नहीं दी परमिशन

हमीरपुर— कर्मचारी चयन आयोग की एक दर्जन विभागों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया संकट में आ गई है। चयन आयोग ने पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। एक महीना पहले भेजे गए इस प्रस्ताव पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी है। इस कारण प्रदेश भर में 1668 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर संकट खड़ा हो गया है। चुनाव आयोग से अनुमति न मिलने के कारण कर्मचारी चयन आयोग किसी भी भर्ती का परिणाम 20 दिसंबर तक घोषित नहीं कर पाएगा। हालांकि अधिकतर पोस्ट कोड की भर्ती के लिए अभी स्किल टेस्ट का परिणाम आना बाकी है। कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि अगले दो सप्ताह में अधिकतर पोस्ट कोड संख्या के तहत स्किल टेस्ट का परिणाम तैयार हो जाएगा। इसके चलते इन परिणामों की घोषणा दिसंबर माह के पहले सप्ताह तक संभव है। जाहिर है कि स्किल टेस्ट के बाद 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होती है। इसके लिए हिमाचल सरकार ने विभिन्न प्रकार के 11 प्रमाण पत्र निर्धारित किए हैं। इस मूल्यांकन के बाद कर्मचारी चयन आयोग फाइनल रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करता है। कर्मचारी चयन आयोग ने दो अलग-अलग प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजे थे। पहली चिट्ठी में कहा गया था कि क्लर्क तथा स्टेनो की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार है। इसके अलावा अन्य एक दर्जन के करीब विभागों की भर्ती प्रक्रिया लिखित परीक्षा के लिए अंतिम चरण में पहुंच गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह तक इन का परिणाम भी घोषित करना पड़ेगा। चूंकि कर्मचारी चयन आयोग को यह उम्मीद थी कि हिमाचल प्रदेश में मतदान के बाद आदर्श आचार संहिता के लिए राहत मिल सकती है। इस कारण पहली चिट्ठी में सिर्फ स्टेनो और क्लर्क का रिजल्ट घोषित करने की अनुमति मांगी थी। अब आचार संहिता के 20 दिसंबर तक जारी रहने के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने अन्य विभागों की भर्ती प्रक्रिया का भी विस्तार से हवाला देते हुए इनके रिजल्ट निर्धारित समय पर घोषित करने की अनुमति मांगी है।

ये भर्तियां अटकीं

केटागरी    कुल पद

क्लर्क      335

स्टेनो       90

पीईटी      118

एलईटी    123

शास्त्री     236

पंप आपरेटर           250

आयुर्वेद फार्मासिस्ट  229

लाइब्रेरी टेक्नीशियन  63

लाईब्रेरी सहायक     58

सुपरवाइजर एलडीआर50

सुपरवाइजर           37


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App