18 करोड़ से सुधरेगा अंबाला का पार्क

By: Nov 19th, 2017 12:02 am

मंत्री अनिल विज ने किया उद्यान के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

अंबाला- स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज  शुक्रवार को अंबाला छावनी में 18 करोड़ रुपए की लागत से नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क के पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि अमरुत योजना के तहत प्रदेश की यह पहली बड़ी परियोजना है और इस पार्क के बनने से न केवल अंबाला जिला, बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों को क्लास वन सिटी की दर्ज पर एक सुंदर और मनमोहक पार्क तथा पर्यटन स्थल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि सुंदर और आकर्षक पार्क के साथ-साथ इस स्थान पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस थीम पार्क में शाही गेट के साथ-साथ झील, चिल्ड्रन कार्नर, पर्यटकों के लिए खाने पीने की सुविधा, घूमने वाला रंगीन फब्बारा, ओपन एयर थिएटर सहित आकर्षक और मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अंबाला छावनी में 50 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है और 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रीजनल साइंस सेंटर और म्यूजियम का निर्माण भी आरंभ हो चुका है। शीघ्र ही अंबाला छावनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण कार्य आरंभ होगा और इस पर 323 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इस अवसर पर गगनदीप सिंह, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, हरीश कुमार, सोम चोपड़ा, बलविंद्र, ओम सहगल, सतपाल ढल्ल, ललित चौधरी, किरण पाल, अजय बवेजा,डा. अनिल दत्ता, कपिल विज, केएल सहगल, अनिल धीर, सुनील चोपड़ा, विजेंद्र चौहान, कमलकिशोर, ललिता प्रसाद, रवि चौधरी, अनूप चोपड़ा, नरेंद्र पाल शेरा,रणधीर सिंह, बलकेश, बीएस बिंद्रा,संजीव जैन, राजीव डिंपल, सुरेंद्र तिवारी, राकेश छुरा, उमेश साहनी, रवि सहगल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App