2025 तक देश पूर्ण रूप से टीबी रोग मुक्त

By: Nov 18th, 2017 12:05 am

बिलासपुर— वर्ष 2025 तक भारत पूर्ण रूप से टीबी रोग मुक्त बनेगा। यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मॉस्को में कही। वह टीबी उन्मूलन पर प्रथम विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक मंत्री सम्मेलन मे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्री स्तरीय तथा उच्च स्तरीय बैठकें सहभागी देशों को टीबी पर चर्चा को सुदृढ़ और गतिशील बनाने का सामर्थ्य प्रदान करती हैं और यह संभवतया निकट भविष्य में टीबी को विश्व पटल पर लाने का एक व्यापक माध्यम है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय टीबी का उन्मूलन ‘हमारे लोगों से, हमारा वादा’ नामक विषय पर सम्मेलन में एक अलग कार्यक्रम का भी आयोजन कर रहा है, जिसमें टीबी के विरुद्ध वैश्विक गठबंधन सहायता कर रहा है और इसमें सात सांसद व विश्व के अन्य नेता भाग ले रहे हैं। प्रथम उच्चस्तरीय अधिवेशन में भाषण देते हुए श्री नड्डा ने आगे कहा कि भारत ने पोलियो को समाप्त कर दिया है और टीबी के उन्मूलन के लिए भी इसी प्रकार के गहन प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीबी नियंत्रण हेतु मुख्य चुनौतियों के समाधान हेतु भारत में टीबी उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय कार्यनीति योजना के अनिवार्य रूप से चार स्तंभ हैं, जिनमें पहचान, उपचार, निर्माण व निवारण शुमार है। उन्होंने बताया कि पूर्व एनएसपी की तुलना में इस योजना में बजट में काफी वृद्धि की आवश्यकता है और उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह योजना पूर्ण रूप से वित्तपोषित है तथा इसमें से अधिकतर धन घरेलू संसाधनों के माध्यम से जुटाया गया है। श्री नड्डा ने बताया कि चूंकि भारत में टीबी नियंत्रण के लिए अनेक बड़ी चुनौतियां हैं। इसलिए सरकार की पहली प्राथमिकता वंचित लोगों तक पहुंच बनाना है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सरकार कुछ संवेदनशील आबादियों जैसे आदिवासी, शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों आदि के लिए परिचर्या की सुलभता सुनिश्चित करेगी। सभी रोगियों का शीघ्र निदान और उनका पूर्ण उपचार सुनिश्चित करना अहम है। एसडीजी एवं यूएनजीए के उच्चस्तरीय स्वास्थ्य विषयों पर आधारित इस सम्मेलन की उच्च विषयगत प्राथमिकताओं में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज, विस्तारित एवं स्थायी वित्तपोषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नई खोज शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App