32 कालेजों को 56 परीक्षा केंद्र

By: Nov 19th, 2017 12:01 am

हमीरपुर – तकनीकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए सबको रेवडि़यां बांट दी हैं। राज्य में इंजीनियरिंग कालेजों की संख्या 32 है और वार्षिक परीक्षा के लिए 56 एग्जामिनेशन सेंटर स्थापित कर दिए हैं। हिमाचल में 28 नवंबर से शुरू हो रही इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए उन कालेजों में भी केंद्र खोल दिए हैं, जिनका आधारभूत ढांचा निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरता। जारी अधिसूचना के अनुसार 32 मेन सेंटर और 24 सब-सेंटर परीक्षा केंद्र होंगे। इन केंद्रों में सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट बाहर के तैनात किए जाएंगे, बाकी सारा स्टाफ उन्हीं कालेजों का होगा। अहम है कि इनमें अधिकतर निजी कालेज शामिल हैं। राज्य में 28 नवंबर से ऑड सेमेस्टर के लिए इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी परीक्षा आरंभ हो रही है। 15 दिसंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में बीटेक, बी-फार्मेसी, एमबीए, एमसीए एम-फार्मेसी तथा बी-आर्किटेक्ट के छात्र बैठेंगे। इस बार ऑड के तहत पहले-तीसरे-पांचवें और सातवें सेमेस्टर के परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। आठवें सेमेस्टर के छात्रों को स्पेशल चांस दिया जा रहा है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सभी सरकारी-प्राइवेट कालेज में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। इसी के तहत 56 परीक्षा केंद्र खोले गए हैं। इनमें परीक्षार्थियों को 32 सेंटरों में ही बिठाया जाएगा। परीक्षा सब-सेंटर अधिसूचित किए गए 24 केंद्रों का स्टाफ मेन सेंटरों में तैनात होगा। मसलन किसी एक छत के नीचे फार्मेसी, बीटेक तथा एमसीए के तीन कालेज चल रहे हैं, तो उन तीनों को परीक्षा केंद्र अलॉट कर दिए गए हैं। एक ही आधारभूत ढांचे की जद में शामिल इन तीनों कालेजों का स्टाफ मेन सेंटर में तैनात कर परीक्षा ली जाएगी। इसके पीछे मुख्य कारण कर्मचारियों का टोटा माना जा सकता है।

इस बार कर गए गलती

28 नवंबर से होंगे इम्तिहान; 32 मेन सेंटर-24 सब-सेंटर, बाहर से तैनात किए जाएंगे सुपरिंटेंडेंट कुछ समय से हिमाचल के छात्र इंजीनियरिंग के लिए बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने शिक्षा की गुणवत्ता में कई बड़े सुधार किए हैं। इस कड़ी में परीक्षा केंद्रों को तीसरी आंख से जोड़ने का फैसला भी लिया गया है। हालांकि इस बार परीक्षा केंद्रों की बंदरबांट ने व्यवस्था पर कुछ सवाल जरूर खड़े किए हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय में तीन साल पहले प्रश्नपत्र लीक हुए थे। इसके बाद फैसला लिया गया है कि उन्हीं कालेजों में परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाएंगे, जिनमें नेट कनेक्शन, जेनरेटर सेट, जैमर पर्याप्त बैटरी बैकअप तथा सीसीटीवी कैमरे की सुविधा होगी। परीक्षा शुरू होने से कुछ पल पहले यूनविर्सिटी से प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App