41 पंचायतों का कूड़ा लगेगा ठिकाने

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल के केंदूवाल में बनने वाला म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट अब पीपीपी मोड के तहत बनेगा। बीबीएनडीए द्वारा इसकी दो माह पूर्व सरकार को भेजी गई फाइल पर सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाली दो नगर परिषदों नालागढ़ व बद्दी सहित 41 पंचायतों का कूड़ा कचरा ठिकाने लगाने और इस कूड़े का निष्पादन करके डिकंपोस्ट खाद बनाने के लिए लगने वाले इस प्लांट को सिरे चढ़ाने के लिए इस प्रोजेक्ट को अब हिमाचल प्रदेश इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट बोर्ड द्वारा बनाया जाएगा। सरकार ने दो कंसल्टेंट्स की भी नियुक्तियां की हैं, जिसमें से एक कंसलटेंट ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके खाका बना लिया है, जबकि दूसरे कंसलटेंट द्वारा इसके टेंडर डाक्यूमेंट तैयार किए जा रहे है। जानकारी के अनुसार बीबीएनडीए के लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को सही ढंग से निष्पादित करने और इसी डॉमेस्टिक कूड़े से डिकंपोस्ट खाद निर्माण करने की योजना जल्द ही सिरे चढ़ेगी।  नालागढ़ उपमंडल के केंदूवाल में इसके लिए 42 बीघा 13 बिस्वा जमीन पर यह सेंटर बनेगा, वहीं क्षेत्र के किसानों को डिकंपोस्ट खाद भी मुहैया होगी। योजना के मुताबिक घरेलू कूड़े कचरे को केंदूवाल में बनने वाले प्लांट में एकत्रित किया जाएगा, जहां इन्हें अलग-अलग ढंग से बीना जाएगा और उसके उपरांत डिकंपोस्ट होने वाले कूड़े को अलग करके इसे मिट्टी डालकर गड्ढे में रखा जाएगा, जिससे जहां कूड़े कचरे की दुर्गंध समाप्त होगी, वहीं खाद भी तैयार होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App