73 केंद्रों पर होगी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

ऊना — हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 प्रदेश के छह जिलों में 26 नवंबर को आयोजित की जा रही है। इसके लिए सभी अन्य जिलों को प्रश्न पत्र भेज दिए गए हैं। यह जानकारी प्रकल्प के निदेशक बीएल कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां जिला के 8061 विद्यार्थी 26 नवंबर को प्रातः 11 से 12 बजे तक पेपर देंगे।  बीएल कौशल ने परीक्षा केंद्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ऊना परीक्षा केंद्र में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ऊना, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना, हाई स्कूल रामपुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली, समूर कलां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगोली, स्कालर्स यूनिफाइड स्कूल ऊना के बच्चे परीक्षा देंगे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला परीक्षा केंद्र में बहडाला, चताड़ा, हाई स्कूल भडोलियां कलां, हाई स्कूल सासन के बच्चे परीक्षा देंगे। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां परीक्षा केंद्र में देहलां, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां, बडैहर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा परीक्षा केंद्र में बसदेहड़ा, हाई स्कूल रायपुर सहौड़ा,  चढ़तगढ़, एसआरटी पब्लिक स्कूल मैहतपुर, एसवीएम हाई स्कूल रायपुर सहौड़ा, स्वदेश मेमोरियल स्कूल मैहतपुर परीक्षा केंद्र में स्वदेश मेमोरियल स्कूल मैहतपुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहतपुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा, हाई स्कूल बनगढ़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अजौली, एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ परीक्षा केंद्र में एसडी पब्लिक स्कूल संतोषगढ़, वीजीएम स्कूल बाल संतोषगढ़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनोली, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़ परीक्षा केंद्र में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुलैहड़, विवेकानंद पीएचएस लालुवाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंदपुर जयचंद, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूबोवाल परीक्षा केंद्र में  पूबोवाल, पोलियां बीत, हीरां, ठाकरां, जननी, हाई स्कूल पूबोवाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारबीत, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  बालीवाल में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीवाल व हाई स्कूल पंजुआना, कांगड़ में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगड़, बढेड़ा, धर्मपुर, पालकवाह, शिशु मॉडल स्कूल ललड़ी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह परीक्षा केंद्र में सलोह व रायंसरी, केसी कालेज पंडोगा में केसी पंडोगा, हाई स्कूल पंडोगा अपर, भदसाली, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढक्की परीक्षा केंद्र में ढक्की, पंजावर, खड्ड, नगनाली, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  कुठेड़ा जसवां परीक्षा केंद्र में कुठेड़ा जसवां व मवां सिंधिया, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढेड़ा राजपूतां परीक्षा केंद्र में बढेड़ा राजपूतां व गगुलैहड़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रकाली परीक्षा केंद्र में भद्रकाली व टुंड खडी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह परीक्षा केंद्र में कलोह, हाई स्कूल बड़ोह, गगरेट, साई बाबा एसएसपीएस नंगल जरियाला परीक्षा केंद्र में एसएसपीएस नंगल जरियाला, मवां कहोलां, नंगल जरियाला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक परीक्षा केंद्र में दौलतपुर चौक, हाई स्कूल सलोह बैरी, डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर चौक, पिरथीपुर, मिडल स्कूल अंबोआ, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी परीक्षा केंद्र में मरवाड़ी, जोह, रायपुर मल्लां दा पिंड, हिम अकादमी पीएस रायपुर, एमवीएम डंगोह खास परीक्षा केंद्र में एमवीएम डंगोह खास, हाई स्कूल डंगोह खास, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी परीक्षा केंद्र में घनारी, हाई स्कूल दियोली, संघनई, सेंट डीआर स्कूल गगरेट परीक्षा केंद्र में सेंट डीआर स्कूल गगरेट व अंबोटा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिंतपूर्णी परीक्षा केंद्र में, चिंतपूर्णी, भरवाईं, हाई स्कूल किन्नू, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मसाल महंता परीक्षा केंद्र में धर्मसाल महंता, हाई स्कूल भटेड़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर परीक्षा केंद्र में मुबारिकपुर, एस डिवाइन पब्लिक स्कूल मुबारिकुपर, परमार इंटरनेशनल स्कूल बनेहड़ा परीक्षा केंद्र में परमार इंटरनेशनल स्कूल बनेहड़ा, गोंदपुर बनेहड़ा, कड़, एस हिल्स पब्लिक स्कूल अंब परीक्षा केंद्र में एस हिल्स पब्लिक स्कूल अंब व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैहरियां परीक्षा केंद्र में नैहरियां, हाई स्कूल मैड़ी, ज्वार, गोकुल मोंटेसरी स्कूल नैहरियां, एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैहरियां, गुरुकुल पब्लिक स्कूल पक्का परोह परीक्षा केंद्र में गुरुकुल स्कूल पक्का परोह व अंदौरा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल परीक्षा केंद्र में ठठल, मिडल स्कूल कुठियाड़ी व हाई स्कूल नंदपुर, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  रिपोह मिसरां परीक्षा केंद्र में रिपोह मिसरां, पोलियां पुरोहितां, चक सराय, सुरी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा परीक्षा केंद्र में लोहारा,  दलोह, सलोई, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूड़ी परीक्षा केंद्र में त्यूड़ी स्कूल, हाई स्कूल लोअर बसाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  बदोली परीक्षा केंद्र में बदोली व मिडल स्कूल बडसाला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुसाड़ा परीक्षा केंद्र में धुसाड़ा, सैट रामा स्कूल हंबोली,  दियाड़ा, हाई स्कूल भैरा, जीएन पब्लिक स्कूल  दिलवां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का परीक्षा केंद्र में धमांधरी, टक्का, चलोला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार परीक्षा केंद्र में चौकीमन्यार, हाई स्कूल भलौण, एसवीएन चौकीमन्यार, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन में बीटन, सिंगा, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल परीक्षा केंद्र में बौल स्कूल व हाई स्कूल खैरियां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां परीक्षा केंद्र में थानाकलां, पुरोइयां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा परीक्षा केंद्र में बंगाणा, आर्य स्कूल बंगाणा, माता सत्यावती स्कूल बंगाणा, पीएआर स्कूल डोहगी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली परीक्षा केंद्र में हटली, चरारा, पिपलू, हाई स्कूल भयांबी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला परीक्षा केंद्र में धुंधला, एसवीएम मॉडल स्कूल धुंधला, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी परीक्षा केंद्र में लठियाणी, डीएवी लठियाणी व हाई स्कूल तनोह, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान परीक्षा केंद्र में बुधान व हाई स्कूल कोहडरा, शांति इंटरनेशनल स्कूल नकडोह परीक्षा केंद्र में शांति इंटरनेशनल स्कूल नकडोह व रामनगर नकडोह, एमईएसएस कुठार कलां परीक्षा केंद्र में एमईएसएस कुठारकलां, मिडल स्कूल फतेहपुर व कुठारकलां, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरियाला परीक्षा केंद्र में कुरियाला स्कूल व शिवाजी पब्लिक स्कूल कुरियाला, एसवीएम चिंतपूर्णी परीक्षा केंद्र में एसवीएम चिंतपूर्णी व हाई स्कूल धलवाड़ी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या संतोषगढ़ परीक्षा केंद्र में कन्या स्कूल संतोषगढ़ व मिडल स्कूल खानपुर स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि डीएवी सेंटेनरी पब्लिक  स्कूल ऊना, एसएसआरवीएम स्कूल ऊना, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कोटला कलां, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना, हाई स्कूल, छतरपुर, रॉकफोर्ड स्कूल रक्कड़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बट्ट कलां, धनेत, एसवीपीएस गगरेट, डीएवी स्कूल अंबोटा, डीडी शास्त्री एसवीएम कटोहड़ कलां, बेहड़ जसवां, हाई स्कूल लमलैहड़ी, टकोली, सन्हाल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल चोआरी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल अंबेहड़ा, अरलू, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल अंब के बच्चे अपने-अपने स्कूलों मेंपरीक्षा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App