अंबाला में कैथ लैब का शुभारंभ

By: Dec 12th, 2017 12:02 am

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला व आसपास के क्षेत्र के लोगों को सिविल अस्पताल में एक बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए अंबाला छावनी के आधुनिक सिविल अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन किया।  प्राइवेट-पब्लिक-पार्टनरशिप पीपीपी मोड पर स्थापित की गई इस कैथ लैब के लिए भवन, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं, जबकि देश की अत्याधुनिक चार करोड़ रुपए की कैथ लैब मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों पर सात करोड़ रुपए की राशि मेडिट्रिना नामक कंपनी द्वारा खर्च की गई है। फरीदाबाद व गुरुग्राम के सिविल अस्पतालों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में इस सुविधा के लिए चार जिलों को चुना गया है और चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी 22 जिलों में हृदय अरोग्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इस केंद्र पर ईको,टीएमटी, होल्टर, इंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंडरी प्लास्टरी, पेसमेकर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर डा. सतीश गुप्ता, सुभाष चंद्र, डा. विनोद गुप्ता, डा. बिमला आनंद, डा. अनिल दत्ता, कौशल, सोम चोपड़ा, बलविंद्र सिंह, जसविंद्र जस्सी,  सतपाल ढल्ल, ललित चौधरी, संजीव जैन, अनिल बहल, गुरपाल सिंह, नीटू सचदेवा, ललिता प्रसाद, ओम सहगल, अनूप चोपड़ा, मोहन लाल बग्गन, अनिल धीर,  नरेंद्र पाल शेरा, सुरेंद्र तिवारी, अजय बवेजा, राजीव डिंपल, बीएस बिंद्रा, किरण पाल चौहान, रवि सहगल सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App