अधिकारियों ने समझा इनसीडेंट रिस्पांस सिस्टम

By: Dec 8th, 2017 12:02 am

अंबाला — राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा द्वारा गुरुवार को पंचायत भवन, अंबाला शहर में इनसीडैंट रिपोंस सिस्टम विषय पर एक दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने किया और कार्यक्रम में अंबाला जिला सहित पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ आम व्यक्ति को आपदाओं से निपटने की प्राथमिक जानकारी देकर भूकंप, बाढ़ व दुर्घटनाओं के समय होने वाले मानवीय नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक अंसतुलन के कारण भारत सहित पूरे विश्व में पिछले कुछ वर्षों में बडी प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा है और जिसमें सम्पत्ति के नुकसान के साथ-साथ बडी संख्या में मानवीय नुकसान भी हुआ है। उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए अंबाला जिला का चयन करने हेतू राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त किया। आपदाओं के कारण 170 करोड़ लोग प्रभावित हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App