अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं रजनीकांत

By: Dec 10th, 2017 12:10 am

रजनीकांत एक ऐसा नाम है, जिस से आज शायद ही कोई अनभिज्ञ हो। रजनीकांत अपने आप में ही एक पहचान हैं। रजनीकांत एक ऐसे इनसान हैं, जिन्होंने जमीन से उठकर अपने आप को आसमान तक पहुंचा दिया है।  रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को कर्नाटक प्रदेश के बगलूर में हुआ। रजनीकांत का परिवार मराठी पृष्ठभूमि का था,  रजनीकांत की शुरुआती शिक्षा ‘गाविपुरम गवर्नमेंट कन्नड़ मॉर्डन प्राइमरी स्कूल’ में हुई। रजनीकांत की बचपन से ही आध्यात्म में भी खासी रुचि रही है, जिसका कारण उनकी बाकी की शिक्षा ‘रामकृष्ण मठ’ में हुई। रजनीकांत का बचपन से ही कला के प्रति विशेष रुझान था, जिसके चलते वह मठ में होने वाले कई सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी भाग लेते रहते थे, जिस से उनकी रुचि कला के क्षेत्र में और गहरी होती चली गई।  स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने नाटक आदि में भाग लेना जारी रखा। रजनीकांत को फिल्मों में अभिनय करने का शौक तो था ही, जिसके चलते उन्होंने 1973 में एक्टिंग में डिप्लोमा लेने के लिए ‘मद्रास फिल्म इंस्टीच्यूट’ में दाखिला लिया। यहां इंस्टीच्यूट में ही एक नाटक के दौरान उन पर फिल्म निर्देशक के बालाचंद्र की नजर पड़ी, जो कि उस समय के बहुत ही मशहूर निर्देशकों में शामिल थे। वह कहावत सच ही है कि एक हीरे की परख जौहरी को ही होती हैं। बालाचंद्र जी रजनीकांत के अभिनय से बहुत अधिक प्रभावित हुए। इतना ही नहीं, उन्होंने रजनीकांत को अपनी फिल्म में एक अभिनय का प्रस्ताव भी दिया। उसे रजनीकांत ने तुरंत स्वीकार कर लिया। फिल्म थी ‘अपूर्वा रागंगाल’ यह रजनीकांत की पहली फिल्म बनी। इस फिल्म में रजनीकांत का किरदार जरूर छोटा था, लेकिन उनकी अभिनय क्षमता ने बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रजनीकांत को अपना पहला फिल्मफेयर अवार्ड 1984 में ‘नल्लवमुकू नल्लवं’ फिल्म में बेस्ट तमिल एक्टर के लिए दिया गया था।    रजनीकांत को तमिलनाडु सरकार की तरफ  से 1984 में कलाईममणि अवार्ड दिया गया। भारत सरकार ने सन् 2000 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा। 2007 में एनडीटीवी ने  रजनीकांत को ‘इंडियन एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया। फोर्ब्स इंडिया ने 2010 में भारत के सबसे प्रभावशाली प्रसिद्ध व्यक्तियों में शामिल किया। 2011 में एनडीटीवी ने रजनीकांत को ‘मोस्ट स्टाइलिश एक्टर’ का खिताब दिया। सन् 2016 में पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया। सिनेमा एक्सप्रेस और फिल्म फैन्स ऐसोसिएशन की ओर से भी रजनीकांत को कई पुरस्कार मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App