अश्विन-जडेजा से तुलना गलत

By: Dec 19th, 2017 12:04 am

विशाखापत्तनम — भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों में पसंदीदा स्पिनर बन चुके युजवेंद्र चहल ने कहा है कि उनकी और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तुलना अनुभवी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन जैसे स्पिनरों से करना कतई ठीक नहीं है, क्योंकि दोनों सीनियर खिलाड़ी काफी समय से राष्ट्रीय टीम की ओर से खेल रहे हैं। पिछले काफी समय से दोनों युवा स्पिनरों को सीमित ओवर के लिए भारतीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा पर चयनतकर्ताओं ने तरजीह दी है। हालांकि युजवेंद्र ने माना है कि इस तरह की तुलना ठीक नहीं है। अश्विन और जडेजा ने पिछले पांच-छह वर्षों में भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है। हमने तो केवल चार-पांच सीरीज ही अब तक खेली हैं। मेरी या कुलदीप की उनसे तुलना ठीक नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App