आधार की थीम पर इन्विटेशन कार्ड

By: Dec 10th, 2017 12:04 am

इन दिनों तो शादियों का सीजन चल रहा है और शादी की सबसे खास बात होती है उसका इन्विटेशन कार्ड। इनविटेशन कार्ड को देखकर ही अंदाजा हो जाता है कि शादी का कार्यक्रम कैसा होना वाला है, लेकिन एक बात बड़ी ही कंफ्यूज कर देती है जब शादी का कार्ड कुछ ज्यादा ही अच्छा और खूबसूरत हो। समझ नहीं आता है कि इस कार्ड को हम संभालकर रखे या उसे रद्दी में बेच दें। वैसे इन दिनों तो कार्ड के प्रति लोगो का रुझान और ज्यादा बढ़ता ही जा रहा है, लोग तरह-तरह की नई स्टाइल के कार्ड्स बनवा रहे हैं, जिनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है। आज आपको एक एंटीक शादी के कार्ड के बारे में बता रहे हैं, इसके जैसा शादी का कार्ड शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के विलायतकलां गांव के रहने वाले वीरेंद्र तिवारी ने अपनी बेटी की शादी का ऐसा कार्ड बनवाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कीमत में यह कार्ड भले ही सस्ता हो, लेकिन इसकी वैल्यू लाखों रुपए से भी ज्यादा है। दरअसल वीरेंद्र ने शादी का कार्ड आधार कार्ड की थीम पर छपवाया है। कार्ड देखकर बिलकुल ऐसा ही लग रहा है कि यह किसी व्यक्ति का आधार कार्ड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App