आधार लिंकिंग को लेकर ममता का केंद्र पर निशाना

By: Dec 10th, 2017 12:02 am

कोलकाता— पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिना कोई गारंटी के आधार लिंकिंग की अनिवार्यता को लेकर केंद्र पर एक बार फिर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि इससे व्यक्ति के मूलभूत अधिकारों का ही उल्लंघन होगा। सुश्री बनर्जी ने यहां यूनिवर्सल डिक्लेयरेशन ऑफ ह्यूमन राइट््स के 69वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए यह मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कि एक नवजात बच्चे, जिसकी आंखे भी ठीक से नहीं खुली हो उसके लिए आधारकार्ड की जरूरत है और क्या यह बच्चे के साथ अन्याय नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के बैंक खाते से आधार लिंक क्या यह सुनिश्चित की जा सकती है कि उसके खाते से पैसे स्वतः नहीं कटेंगे। उन्होंने आधार कार्ड की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि हजारों आधार कार्ड एक ही नाम अथवा मिलते जुलते पाए गए हैं तो इसमें कहां की विश्वसनीयता। इसका पेंशनरों पर बुरा असर पड़ेगा।  मानवाधिकारों को लेकर एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कोलकाता में गार्डनरीच इलाके की एक घटना प्रकाश में आई। एक युवक एसके आजाद की हवालात में मौत हो गई। मृतक की गभवर्ती पत्नी का मेरे पास फोन आया। मैं उसके घर पहुंची और उसके अधिकारों के लिए संघर्ष किया। मैंने 21 दिनों तक धरना दिया और इसके बाद पीएम ने आश्वासन दिया कि यहां मानवाधिकार आयोग की स्थापना की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App