आश्रय स्कूल देहलां में मनाया जनचेतना दिवस

By: Dec 11th, 2017 12:05 am

 मैहतपुर  — देहलां स्थित आश्रय स्कूल में रविवार को जनचेतना समारोह मनाया गया। समारोह में तहसीलदार ऊना नारायण चौहान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व उपमहाप्रबंधक रहे विनोद मल्होत्रा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि विनोद मल्होत्रा ने इस तरह के सामाजिक कार्यों को चलाने के लिए समाज से शारीरिक एवं आर्थिक मदद की अपेक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे संस्थानों के लिए इन दोनों का परस्पर सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने आश्रय जैसे संस्थान में ज्यादा लोगों को जोड़ने एवं आर्थिक संसाधनों में इजाफे को लेकर कई सुझाव दिए। अधिवक्ता सुरेश ऐरी ने आश्रय को समाज का ही आश्रय बताया और कहा कि इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी लाजिमी है। तहसीलदार ऊना नारायण चौहान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज के इन विशेष बच्चों को ईश्वरीय अंश बताते हुए कहा कि इन पर परमात्मा की विशेष कृपा होती है, तभी तो यह सुनने और बोलने में अक्षम होने के बावजूद सामान्य बच्चों की ही तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाते हैं। चंडीगढ़ से प्रसिद्ध हार्टकेयर सेंटर के डा. दीपक पुरी ने उत्तर भारत में दिल की बीमारियों के वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में दिल के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि खान-पान, रहन सहन और परहेज से इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App