इंतजार खत्म…करसोग में आज से सजेगा ऑटो फेयर

By: Dec 6th, 2017 1:58 pm

करसोग –  प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ करसोग में छह से आठ दिसंबर तक ऑटो फेयर का आयोजन कर रहा है। ऑटो फेयर का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी नागरिक हितेश आजाद करेंगे। स्थानीय बाजार में इमला पुल के समीप रैली मैदान में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ऑटो फेयर में नामी गिरामी ऑटो मोबाइल कंपनियों के उत्पाद प्रचार प्रसार व बिक्त्री के लिए सजेंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर को लेकर मंगलवार से ही वाहन प्रेमियों का उत्साह बढ़ा हुआ है व उम्मीद जताई जा रही है कि ऑटो फेयर के दौरान वाहन प्रेमियों को करसोग में ही एक छत के नीच डेढ़ दर्जन विभिन्न श्रेणी की गाडि़यों को जांचने परखने का मौका घर- द्वार मिलेगा। प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप के  इस ऑटो फेयर का आयोजन करसोग बाजार के मध्य समीप इमला पुल से पहले रैली मैदान में किया जा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर में छह दिसंबर से आठ दिसंबर तक जिला मुख्यालय से विख्यात वाहन कंपनियों की गाडि़यां यहां पहुंच रही हैं। उनके साथ विभिन्न बैंक ऋण योजनाओं की जानकारी भी जहां प्रदान की जाएगी। वहीं वाहनों के अधिकृत वर्कशाप प्रतिनिधि भी मेले में स्टॉल स्थापित करेंगे। करसोग ‘दिव्य हिमाचल ’ऑटो फेयर में मैक्सिमस होंडा, एसपीजी निसान, फाक्सवैगन मंडी, देवभूमि कारस प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोर्ट्ज, सलूजा फोर्ड ,देवभूमि मोटर, कंपीटेंट ऑटो मोबाइल, सोहा टेडर्ज, रामहरि मोटर्ज, दीपक ऑटो मोबाइल करसोग, एजी मोटर्ज, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल, सूर्या इंटर प्राइजि़ज, तिलक फिलिंग स्टेशन, बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुदर्शन सौर उर्जा, श्रीहरी मोटर इत्यादि कई कंपनियां अपने-अपने उत्पादों का प्रचार- प्रसार व बिक्री सुविधा लेकर पहुंच रही हैं। ऑटो फेयर के दौरान वाहन एक्सचेंज ऑफर के साथ विशेष डिस्काउंट की योजनाएं भी विभिन्न कंपंनियों द्वारा दी जाएंगी। ताकि इस क्षेत्र के सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे।  बाइक प्रेमियों की पसंद को ध्यान में रखकर दोपहिया वाहन कंपनियां भी ऑटो फेयर की शान बढ़ाएंगी। बहरहाल करसोग में लोगों में ऑटो फेयर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। लोग ‘दिव्य हिमाचल’ प्रतिनिधि से संपर्क कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App