इस हफ्ते की फिल्म : जुमानजी : वेलकम टु दि जंगल

By: Dec 31st, 2017 12:07 am

रिलीज  : 29 दिसंबर

निर्देशक : जेक कैसडन

कलाकार : जेक ब्लैक, ड्वेन जॉनसन केरेन गिलन, केविन हार्ट,  निक जोनस

दिव्य हिमाचल :  रेटिंग ***/5

यकीनन जब बॉक्स आफिस पर टाइगर की जोरदार दहाड़ जारी हो और उसकी इसी दहाड़ के खौफ  में कोई बालीवुड मूवी रिलीज तक नहीं हुई हो, ऐसे में बॉक्स आफिस पर हालीवुड से ‘जुमानजी’ का दस्तक देना ही बड़ी बात है। ऐसा भी नहीं ‘जुमानजी’ के फैन्स में फिल्म का क्रेज न हो। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग पर अच्छा-खासा रिस्पांस मिला तो दर्शकों में फिल्म के क्रेज का अंदाज लगाकर मल्टिप्लेक्स संचालकों ने इस मूवी को औसतन चार से सात शोज में अपने यहां प्रदर्शित किया। वैसे अगर हम ‘जुमानजी’ की बात करें तो फैन्स को इसके लिए बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा, करीब 22 साल पहले ‘जुमानजी’ रिलीज हुई तो फिल्म ने दुनिया भर में अच्छा बिजनेस किया। दरअसल, ‘जुमानजी’ दो बच्चों की कहानी है जो बोर्ड गेम खेलते वक्त एक ऐसा गेम शुरू कर बैठते हैं जिसका अंत उनकी समझ से परे है। ‘जुमानजी’ के इस अद्भुत गेम की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह गेम हर अगली चाल के साथ और ज्यादा खतरे और नए-नए चैलेंज लेकर आती है। अगर हम 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म की बात करें तो उस फिल्म में रॉबिन विलियम्स ने लीड किरदार निभाया था। अब जब बरसों बाद ‘जुमानजी’ की जोरदार वापसी यानी फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ है, तो इस बार सब कुछ बदला- बदला सा है। इस बार जुमानजी का यह अनोखा गेम बोर्ड पर नहीं खेला जा रहा, बल्कि अब यह ऐसे खतरनाक वीडियो गेम में तबदील हो चुका है जो खेलने वाले को अंदर की ओर खींच लेता है यानी इस नई गेम को खेलने वाले खुद जंगल पहुंच जाएंगे और वहीं पर यह खेल खेलेंगे। यह फिल्म पिछली फिल्म से अलग एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों की हर क्लास को अंत तक अपने साथ बांधने का दम रखती है। एक हाई स्कूल में स्टडी कर रहे चार स्टूडेंट्स को अपने स्कूल के स्टोररूम को पूरी तरह से साफ  करने की सजा दी जाती है। स्टोर की सफाई कर रहे इन चारों स्टूडेंट्स को यहीं एक कोने में पड़ा बोर्ड गेम जुमानजी मिलता है, इसी गेम में करीब बाइस साल पहले रॉबिन लापता हुए थे, इन चारों को बोर्ड गेम खेलने में खास दिलचस्पी नहीं है, ऐसे हालात में जुमानजी भी वीडियो गेम में तबदील हो जाता है। वीडियो गेम खेलते हुए यह चारों स्टूडेंट पूरी तरह से इस वीडियो गेम में समा जाते हैं। स्टोरी में ट्विस्ट उस वक्त आता है, जब इन चारों का माइंड किसी दूसरे में प्रवेश कर जाता है। अब इन सभी के लिए सबसे बडा चैलेंज खुद को जिंदा रखने के साथ-साथ इस विडियो गेम से खुद को बाहर निकालना भी है। इस जर्नी को डायरेक्टर ने बेहद दमदार ढंग से पर्दे पर पेश किया है। जंगल से बाहर आने की लगातार कोशिश में ये चारों क्या-क्या करते हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App