एक क्लिक पर संस्थान का ब्यौरा

By: Dec 5th, 2017 12:10 am

छात्रों को प्रवेश के लिए अब सिंगल विंडो सिस्टम घर बैठे करेगा मदद

सोलन— देश में विद्यार्थियों को किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने के लिए अब सिंगल विंडो सिस्टम से घर बैठे ही पूरी जानकारी मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रत्येक प्रदेश के छोटे से कस्बे तक इसे लागू करने की ठान ली है। प्रधानमंत्री का यह विजन है कि देश के किसी भी कोने में बैठा विद्यार्थी यदि किसी भी राज्य के अति दुर्गम क्षेत्र में संचालित शैक्षणिक संस्थान की जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो उसे एक क्लिक पर पूर्ण ब्यौरा प्राप्त हो जाए। प्रधानमंत्री के ऐसे निर्देशों पर अमल करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने यूजीसी को यह कार्यभार सौंपा है। विवि अनुदान आयोग ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को इस बारे में खाका तैयार करके अपने अधीन संचालित सभी शिक्षण संस्थानों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश हैं। एचपीयू ने जो प्रदेश के प्रत्येक संस्थान को आदेश दिए हैं, उसमें केवाईसी पोर्टल पर अपने-अपने कालेज को पूरा डेटा अपलोड करने को कहा है। अपने कालेज को जाने (नो य्योर कालेज) पोर्टल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष रुचि दिखाई थी। मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के लिए इस पोर्टल को बनाया। इसके पीछे मकसद था कि देश के किसी भी राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में बैठा विद्यार्थी लाखों पृथक-पृथक वेबसाइट देखने की बजाय सिर्फ एक केवाईसी पोर्टल को देखकर ही मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके। यूजीसी ने अब देश के सभी विश्व विद्यालयों के उपकुलपतियों को निर्देश दिए हैं कि इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई की जाए तथा निश्चित समयावधि के भीतर सभी कालेजों का ब्यौरा के पोर्टल पर अपलोड किया जाए। केंद्र सरकार का मानना है कि इस प्रयास से विद्यार्थी जहां फर्जी संस्थानों के चंगुल में फंसने से बचेंगे, वहीं एक क्लिक यानी सिंगल विंडो प्रणाली से विद्यार्थियों को भागदौड़ व परेशानी से भी छुटकारा मिल सकेगा। यूजीसी के सचिव प्रो. जसपाल एस संधू ने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों को भविष्य में बहुत लाभ पहुंचाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App